
Anuranjinee Gupta| Driver number 2 and Conductor number 2| Numerology Video
मूलांक 2 जो किसी भी महीने के 2,11,20 या 29 को पैदा हुए हैं, तो उसका मूलांक 2 होता है और भाग्यांक 2 क्या हैं| अगर किसी की पूरी जन्म तारीख को जोड़कर, पूरा जोड़ 2 आये, तो भाग्यांक 2 होगा | कई बार इसे जीवन पथ संख्या भी कहा जाता है।
For Example:- 29/9/1998
2+9+9+1+9+9+8 = 47
4+7 = 11
1+1 = 2
अब आइये देखते है कैसे होते है वो लोग जिनका मूलांक 2 और भाग्यांक 2 होता है-
देखने में बहुत सुन्दर, आकर्षक होते है ये लोग बड़ी ही आकर्षक व्यक्तित्व होता है इनका और जब इनसे बात करो तो बहुत शीतलता प्रदान करते है तो ऐसे होते है मूलांक 2 और भाग्यांक 2 वाले लोग। क्या चन्द्रमा हर दिन एक जैसा रहता है नहीं रोज बदलता है उसी तरीके से इन लोगो की योजनाएं बदलती है। ये लोग कभी एक बात पे टिक नहीं सकते मतलब इनको कोई भी फैसला लेने में दिक्कत होती है। किसी भी चीज़ के बारे में बीना सोचे समझे फैसला ले लेंगे या फिर इतना सोचेंगे की समय ही निकल जायेगा।
अत्यंत भावुक,गुस्सा और देखभाल करने वाले लोग:-
इनकी अगर बात करू मै तो इनकी भावनाये बहुत ज्यादा होती है किसी भी बड़ी सी बड़ी बात को ऐसे हवा में उड़ा देते है और कई बार राइ का पहाड़ बना देंगे। ऐसे छोटी छोटी बातो पे चिढ़ जाना , गुस्सा हो जाना इनके स्वभाव में है लेकिन एक चीज़ बता देती हु इन लोग से ज्यादा देखभाल कोई नहीं कर सकता। ये भावुक होते है। इनके गुस्से का भाव भी ज्यादा है लेकिन इनके प्यार का भाव, त्याग का भाव भी तो ज्यादा है। ये ऐसे लोग है जिनको खुद भूख लगी है लेकिन अगर सामने वाला भूखा है तो उसे रोटी दे देंगे। इनके स्वभाव में त्याग की प्रविर्ती बहुत प्रचलित है|
भावनाओ को नियंत्रण में रखे:-
चन्द्रमा माँ का प्रतिनिधित्व है और माँ तो नाम ही है त्याग का अपने परिवार के लिए अपने दोस्त के लिए बहुत ज्यादा भक्त होते है, बहुत प्यार करते है| इसी वजह से बहुत ज्यादा गुस्सा भी करते है तो कोई दिक्क्त नहीं है क्योकि इनका प्यार हमेशा ज्यादा होता है इनके गुस्से से। निश्चित रूप से चन्द्रमा है, तो फैसले लेने में इन्हे दिक्क्त होती है। वैसे भी 2 नंबर पानी का नंबर है जैसे पानी किसी भी बर्तन में डाल दो तो उसका आकार ले लेता है तो ये लोग भी वैसे ही होते है| कई बार इनका एडजस्ट कर लेना इनके लिए खतरनाक साबित हो जाता है। कई बार अपनी बात अपने तरिके से नहीं रख पाते है। मान लेते है जैसे सब्जी में नमक कम है तो ये बोलेगे नहीं चुप चाप आराम से खा लेंगे लेकिन कई बार उसी बात का इतना बड़ा बखेड़ा बना देंगे लगेगा की पता नहीं क्या हो गया है। तो इसी वजह से जो मूलांक 2 और भाग्यांक 2 वाले लोग होते है इनको थोड़ा अपनी भावनाओ को नियंत्रण में रखना चाहिए।
गलत भावनाओ में पड़ जाते है:-
अगर इनका नाम नंबर सही नहीं है तो ऐसे लोगो में आप गलत भावना ज्यादा पाएंगे ये लोग अगर किसी लत को पकड़ लेंगे तो छोड़ नहीं पाएंगे। अगर मूलांक और भाग्यांक के हिसाब से इनका नाम और नंबर सही नहीं है, तो चन्द्रमा में अपनी रोशनी नहीं होती है इस वजह से इनको जरूरत है एक मजबूत नाम और नंबर की चन्द्रमा अपनी रोशनी सूरज से लेता है|
करना क्या चाहिए ?????
मैंने कहा था ना मैं बताऊगी कि इनको क्या करना चाहिए जिससे इनका एक मजबूत व्यक्तित्व बने क्योकि इनकी जो मन की भ्रमित स्थिति है,ये थोड़ी सी विकसित हो पाए और इनको स्पष्टता मिल पाए की करना क्या है| इनके फैसले लेने की क्षमता ज्यादा बेहतर हो जाये तो उसके लिए सबसे जरूरी उपाए वो ये है की, रोज सुबह उठ कर सूर्य देव को जल चढ़ाये और हो सके तो रेड जेस्पर का ब्रेसलेट पहने।
वास्तु के हिसाब से:-
इन लोगो के लिए वास्तु के हिसाब से कौन सा जोन सबसे ज्यादा बेहतर है। इन लोग के हिसाब से पूर्व दिशा सबसे अच्छी है वहाँ बैठ कर काम करे बहुत अच्छा रिजल्ट मिलेगा मतलब कहते है ना सोने पे सुहागा वाला हो जायेगा| देखे अपने उत्तर पश्चिम में कोई लाल रंग का सामान रखा हुआ आपको जरूर मिलेगा उसको वहां से हटा दीजिये। उसको ले जाके दक्षिण पूर्व में रख दे। आपकी समस्या वही से सही हो जाएगी और उत्तर पश्चिम को साफ़ रखे फिर घर हो या ऑफिस ये आपके लिए बहुत जबरदस्त तरीके से काम करेगा|
अत्यंत भ्रमित और तनाव मे रहने वाले लोग:-
अब मैंने बोला था की इनका नाम और नंबर बहुत मजबूत होना चाहिए| जिससे की इनका व्यक्तित्व अच्छा बन पाए। इनकी जो मन की भ्रमित स्थिति है उससे ये उभर पाए और ये बहुत जल्दी तनाव में आ जाते है, इसलिए इनका नाम और नंबर सही करना बहुत ज्यादा जरूरी है।
इनका नाम और नंबर सही होना जरूरी है:-
इनका नाम और नंबर इनके मूलांक और भाग्यांक से मिलवाया जाये और अगर आपको खुद जानना है, की आप अपना नाम नंबर किस तरह से मिला पाए तो उसके लिए मैंने एक छोटा सा बेसिक कोर्स बनाया है नुमेरोलॉजी का जो आप अपने घर बैठ कर आर्डर कर सकते है| आपको पूरा वीडियो और पीडीऍफ़ फ्रॉम में मिल जायेगा। आप उस कोर्स से सीख सकते है| आपके घर में जो बच्चे है, उनका नाम सही कर सकते है और अगर किसीका नाम पड़ गया है, तो उसके नाम को सही कर सकते है और उनकी जिंदगी बेहतर बना सकते है|
Suited Business Profession
1-Dairy related work
2- Perfume related work
3- Involvement of women
4- Psychiatrist
5- Writer
6- Any creative field
Lucky Number – 2 & 3
Lucky Colour – White & Yellow
fantastic and also impressive blog site. I truly want to thank you, for offering us better info.
fantastic and outstanding blog site. I truly intend to thank you, for providing us much
better information.