
Anuranjinee Gupta| Driver number 2 and Conductor number 6| Numerology Video
आज मैं लेकर आई हु आपके लिए मूलांक 2 और भाग्यांक 6 के बारे में बहुत सारी बाते उनके सारे सीक्रेट, उनका व्यक्तित्व , उनका चरित्र और मूल रूप से वो है क्या और उनका लकी नंबर लकी कलर उनको कौन सा काम, कौन सा व्यवसाय करना चाहिए। जिससे ज्यादा सफलता हासिल होगी और सबसे ज्यादा जरूरी बात वास्तु के हिसाब से कौन सी दिशा उनके लिए ज्यादा अच्छी है ? किस दिशा में कौन सा सामान ना रखे ?
मूलांक 2 (चन्द्रमा)
भाग्यांक 6 (शुक्र)
सबसे पहले देखते है मूलांक 2 किसे कहते है, जो भी आपकी जन्मतारीख है| अगर उसका कुल जोड़ 2 आता है, तो आपका मूलांक 2 है, और अगर आपकी पूरी जन्मतारीख को मिलकर 6 आता है, तो आपका भाग्यांक 6 होता है।
For Example :-
= 2 / 3 / 1999
= 2 + 3 + 1 + 9 + 9 + 9
= 33
= 3 + 3
भाग्यांक = 6
आइये देखते है कैसे होते है ये लोग जिनका मूलांक 2 और भाग्यांक 6 होता है:-
जहाँ 6 नंबर आ गया ये तो मान के चलो की ये लक्ज़री से आकर्षित होगा ये इंसान बहुत ज्यादा लक्ज़री में रहना घूमना फिरना सुन्दर दिखना निश्चित रूप से मूलांक 2 भी है और भाग्यांक 6 लक्ज़री का है ही है| तो भाग्यांक 6 अगर नियम होता है, तो यहाँ पर आ जाएगी सारी लक्ज़री, सारे आराम, अच्छी कार, परफ्यूम, अच्छे ब्रांडेड कपडे ये सारे चीज़ो का शोख रखता है। तो ऐसे लोग बहुत ज्यादा आकर्षित होते है| सभी प्रकार की दौलत के लिए अपनी ज़िंदगी में क्योकि 6 शुक्र का नंबर है और शुक्र है ही इन सब का स्वामी।
अत्यंत रचनात्मक और कलात्मक अंदाज के होते है :-
ऐसे लोग बहुत अच्छा करते है किसी भी कला के क्षेत्र में क्योकि चन्द्रमा भी रचनात्मक नंबर है और शुक्र उसको अंदाज़ प्रदान करता है। रचनात्मक के साथ अनदाज़ अगर मिल जाता है, तो ऐसे लोग बहुत ही ज्यादा अति उत्कृष्ट करके दिखाते है| किसी भी कलात्मक क्षेत्र में इनको घूमना बहुत पसंद होता है। भाग्यांक 6 है, तो मूलरूप से ये सारे लक्ज़री प्रदान करता है सारे आराम प्रदान करता है ऐसे लोगो को | आप देखेंगे ये लोग अच्छी लक्ज़री जीवनशैली को बनाये रखता है। निश्चित रूप से ये जो 6 नंबर है ये हम सब चाहते है, अपनी जिंदगी में लेकिन इनको तो भाग्य ने दिया है, इनका भाग्यांक ही 6 है |
दिखावे के साथ विलाशीतपूर्ण जीवन :-
इनको बहुत अच्छी लक्ज़री जिंदगी मिलती है और ये उसको बनाये रखते है ये दिखाते है की हमारे पास सब कुछ है दिखावटी होते है ये लोग निश्चितरूप से भाग्यांक 6 है तो दिखावा तो करेंगे ही करेंगे। अगर ये लड़का है तो इनको लड़की से बहुत फायदा होता हैं और अगर लड़की है तो इनको लड़के से बहुत फायदा होता है विपरीत लिंग के लोग से इनको बहुत फायदा होता है।
आकर्षित और मनमोहक होते है :-
अब मूलांक 2 है तो आकर्षित चेहरा तो होगा ही होगा और साथ में भाग्यांक 6 भी है तो पहनने ओढ़ने का स्टाइल भी बहुत अच्छे होंगे इनके। इनकी ज्वेल्लेरी का कलेक्शन इनके कपड़ो का कलेक्शन देख के आप हैरान हो जायेगे। सच में लोग जलते है इनसे क्योकि इनका जो चयन है वो इतना बढ़िया होता है| इनका नजरिया इतना हटके होता है| कई बार लोगो को समझ नहीं आता विशेष रूप से 3 नंबर वालो को थोड़ा काम समझ आता है। इनका अंदाज लेकिन बाकि दुनिया को बहुत अच्छे से समझ आता है इनके अंदाज। इसलिए मैंने बोला कला, संगीत, डांस और पोएट्री हो गई किसी भी चीज़ में ये महामहिम तरिके से प्रदर्शन कर सकते है|
अपनी बातो के माहिर होते है :-
बोलने की क्षमता गजब की होती है, इनको पता होता है की सामने वाले को क्या चीज़ समझ आएगी इनको पता है की सामने वाले को क्या चीज़ अच्छी लगेगी | ये वही बोलेगे और वही करेंगे जो आपको अच्छी लगेगी इसलिए इनके बहुत सारे दोस्त होते है| ये लोकप्रिय होते है, अपने पुरे ग्रुप में जिस बन्दे के पास आकर्षित चेहरा हो , अंदाज हो जिसके पास सारी लक्ज़री हो तो दिखाना बनता है| मै लक्ज़री में रहता हु और जो सारी चीज़ आकर्षित करती है लोगो को वो इनके पास है तो ऐसे लोग के दोस्त तो कम हो ही नहीं सकते।
इन्हे दिन प्रतिदिन वृद्धि करना आता है :-
इनका एक ही उद्देश्य होता है, जीवन स्तर में दिन-प्रतिदिन वृद्धि करने का शुक्र इनको उकसाता है की ये दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी करते जाये करते जाये, लेकिन ऐसे लोगो को मै ये बोलना चाहुगी की अपने सारे पैसे अपने जीवन स्तर में खर्च न करे कुछ बचा कर भी रखे और सारा पैसे दिखावे बाजी में खर्च ना करे। अगर इनका नाम नंबर सही है तो ये अपने पास बिलकुल बचत भी करेंगे। लेकिन अगर इनका नाम नंबर सही नहीं है, तो ऐसे लोग बहुत ज्यादा पैसा खर्च कर देंगे सिर्फ दिखावे बाजी में तो इनका नाम नंबर सही होना बहुत ज्यादा जरूरी है।मै तो बोलूगी सबका नाम नंबर सही होना बहुत जरूरी है अगर अपने मूलांक और भाग्यांक की सच्ची क्षमता निकालना है ना तो आपका नाम नंबर जरूर सही करे।

अत्यंत आधुनिक उपकरण की तरफ आकर्षित होते है :-
ऐसे लोग बहुत ही आकर्षित होते है हर सुन्दर चीज़ की तरफ इनका आकर्षण होता है, इनको हर सुन्दर चीज़ चाहिए होती है और सही नाम नंबर के साथ अच्छा घर अच्छी कार आधुनिक उपकरण जो भी चाहिए| वो सारे के सारे खरीद सकते है निश्चित रूप से नंबर 6 आ जाता है, तो हम कहते है ना की ये नंबर आपको दुनिया में जितनी भी लक्ज़री है वो सब देने की क्षमता रखता है। आपका जो सहयोग है, आपको जो नाम है वो सही होना चाहिए।

अगर नाम नंबर सही नहीं है तो :-
यहाँ पर हम बात करेंगे आपका नाम नंबर सही नहीं है ये जाने कैसे और किस तरिके से सही करे मैंने एक छोटा सा वीडियो कोर्स बना रखा है आप उसको देख सकते है और वो कोर्स पूरा आपको बताता है की किस तरह से आप देखेंगे की आपका नाम नंबर सही है या नहीं है और अगर सही नहीं है तो किस तरिके से सही करे तो उस कोर्स आप देख कर आप अपने बारे में अपने परिवार के बारे में आपके जो घर में बच्चे पैदा होते है उन सबका नाम नंबर सही कर सकते है।
ब्रेसलेट पहन सकते है :-
इन लोगो का कई बार आत्मविश्वास टूट जाता है, तो इनके लिए रेड जेस्पर का ब्रेसलेट बहुत अच्छा काम करता है। इनके आत्मविश्वास को बनाये रखता है और अगर आप व्यवसाय करते है, तो इनके साथ ग्रीन अवेंतूरिने का ब्रेसलेट भी पहन सकते है |
उचित दिशा में बैठकर काम करे :-
अपने व्यवसाय को और अच्छा करने के लिए इनके लिए सबसे अच्छे पूरब क्षेत्र माना जाता है | पूरब में बैठ कर काम करे आपके काम बनेगे और उत्तर में अपना कोई भी व्यवसाय से सम्बंधित काम या जॉब से सम्बंधित काम करना है तो उत्तर क्षेत्र बहुत अच्छा है।
ये सामान ना रखे :-
ध्यान रखियेगा ऐसे लोगो के घर के दक्षिण पूर्व में पूजा से सम्बंधित धर्म की किताबो से सम्बंधित या मंदिर रखा होगा वहाँ पे तो वहाँ से ये हटा दे। ये सब नहीं होना चाहिए नहीं तो अनावश्यक समस्या झेलनी पड़ेगी। ऐसे लोग अपना मंदिर धार्मिक किताब अपने उत्तर में रखे या फिर पश्चिम क्षेत्र में रखे।
Best Profession:-
1-Event Management
2- Perfume Related Work
3- Beauty Related Work
4- Cinema
5- Cosmetic
6- Parlier
Lucky Number- 1 & 5
Lucky Color- Oranges and Red & Green