
Anuranjinee Gupta| Driver number 3 and Conductor number 4| Numerology Video
ये लोग सुधारक होते है। ये समाज में बदलाव लाना चाहते है मतलब 4 है तो क्रांतिकारी होते है, ये लोग कमजोर वर्ग के लोग है उनकी उत्थान के लिए भी काम करते है। 3 नंबर को साथ मिल गया न 4 का तो अपने लिए तो सोचेगा ही सोचेगा लेकिन साथ में जो कमजोर वर्ग के लोग है समाज में उनके लिए भी सोचते है ये लोग।
आइये जानते है इनके बारे में कुछ बाते:-
आज मै लेकर आई हु आपके लिए मूलांक 3 और भाग्यांक 4 के बारे में बहुत सारी बाते उनका लकी नंबर, लकी कलर उनको कौन सा काम, कौन सा व्यवसाय करना चाहिए | कौन सी चीज़े पहने कौन सी न पहने और सबसे ज्यादा जरूरी बात की वास्तु के हिसाब से कौन सी दिशा उनके लिए ज्यादा अच्छी है। किस दिशा में कौन सा सामान ना रखे। कौन सा ब्रेसलेट पहनना चाहिए, सारी की सारी चीज़ो के बारे में बताती हु।
मूलांक 3 (ब्रहस्पति)
भाग्यांक 4 (राहु )
मूलांक 3 कौन है मूलांक 3 वाले लोग जो किसी भी महीने की 3,12,21 या 30 तारिक को पैदा हुए है वो मूलांक 3 वाले लोग है, और जिनकी पूरी जन्मतारीख को मिलाकर 4 आये तो उनका भाग्यांक 4 होता है।
For Example:- 21/03/1996
= 2+1+3+1+9+9+6
= 31
= 3+1 = 4
आइये देखते है कैसे होते है ये लोग:-
मूलांक 3 ब्रहस्पति का नंबर और 4 नंबर राहु का नंबर अगर मै एस्ट्रोलॉजी में बोलू ना तो जब गुरु और राहु दोनों साथ में आते है, तो इसको गुरुचण्डाल योग कहते है। मतलब गुरु एक तरिके से इतना बुद्धिमान होता है | मुझे कुछ नहीं चाहिए मुझे बस लोगो की मदद करना है। इस पुरे इरादे के साथ और 4 राहु कहता है की मुझे बहुत कुछ चाहिए मुझे भौतिक जीवन में बहुत चीज़े चाहिए मुझे बंगला चाहिए , गाड़ी चाहिए मुझे हर सुख सुविधा चाहिए। मुझे शिष्टाचार,अनुशासन और मुझे अन्वेषण करना है। मूलांक 3 कहता है, मुझे सिर्फ ज्ञान चाहिए और मैं वास्तव में लोगों की मदद करना चाहता हूं। ये जो 3 और 4 का मेल है ना ये बहुत गजब का मेल है। 3 नंबर होने की वजह से ये गोदाम है ज्ञान के बहुत ज्ञान इक्कट्ठा किये है, लेकिन 4 नंबर होने की वजह से इनको उस ज्ञान को अपने लिए इस्तेमाल करना आता है, की ये उस ज्ञान को इस्तेमाल करके खुद कैसे अमीर बने ये इनको पता है। इस ज्ञान को ये दुसरो के कल्याण के लिए तो इस्तेमाल करते ही करते है साथ में अपने भी कल्याण के लिए इस्तेमाल करते है।
अत्यंत सांसारिक और ज्ञान से भरे हुए होते है:-
3 और 4 बहुत अच्छा मेल है क्योकि जहा एक तरफ ज्ञान है वही दूसरी तरफ सांसारिक इच्छा को पूरा करने वाला नंबर भी है। 3 और 4 दोनों के एक साथ होने की वजह से ये लोग सुधारक होते है 4 है तो क्रन्तिकारी होते है। ये लोग बहुत उपयोगी होते है। इसी वजह से इनको बहुत आदर मिलता है समाज में 3 नंबर होनी की वजह से समाज में बहुत आदर कमाते है एक अच्छा नाम होता है समाज में लेकिन 4 नंबर होने की वजह से दुसरो के लिए तो सोचेंगे ही सोचेंगे लेकिन अपना भी ध्यान रखेंगे।
कमाल के वक्ता होते है:-
4 नंबर होने की वजह से इनका जो भाषण होता है वो बहुत जबरदस्त होता है और पीछे से 3 नंबर का ज्ञानधार भी पूरा है, तो जब ऐसा बन्दा बोलता है ना तो गंभीरता से सामने जो सुनने वाले होते है ना वो स्तब्ध रह जाते है। ये अपने भाषण से इतना जबरदस्त प्रभाव छोड़ते है सामने वाले के ऊपर क्योकि 4 नंबर होने से बोलने की शक्ति तो है ही जबरदस्त और जो 3 नंबर ने ज्ञान इक्कठा किया है। किस तरिके से प्रतिनिधित्व करना है लोगो में वो भी इन्हे आता है। ये बहुत कमल के वक्ता होते है, ये अपने भाषण से लोगो की राय तक बदल देते है।
बहुत अच्छे लेखक होते है:-
ये बहुत अच्छे उद्योगपत्ति में से एक होते है। लिखने की कला इनकी बहुत जबरदस्त होती है, क्योकि लिखने के लिए आपको ज्ञानधार भी चाहिए और साथ में राहु का साथ मिला हुआ है जिसकी वजह से ये लिखते और बोलते बहुत अच्छा है। इसी वजह से आप देखेंगे की मूलांक 3 और भाग्यांक 4 वाले काफी अमीर और फेमस होते है।
अगर नाम नंबर सही नहीं है तो:-
अगर इनका नाम नंबर इनके मूलांक और भाग्यांक के साथ मैच नहीं करता है तो वो जो 4 के नकारात्मक व्यापार है| राहु की जो भूख है ना क्योकि उसका सर कटा हुआ है तो उसकी जो भूख हैं ना वो कभी शांत नहीं होगी। अगर इनका मूलांक और भाग्यांक के साथ नाम नंबर सिंक नहीं हो रहा है, तो ऐसे लोग बहुत असंतुष्ट होते है। बहुत ही लड़ाकू प्रविर्ती के लोग हो जायेगे। अगर इनका नाम नंबर सही नहीं हुआ तो बहुत जरूरी है ऐसे लोगो का नाम नंबर सिंक होना उनके मूलांक और भाग्यांक के साथ। अगर नाम नंबर इनका गलत है ना तो इनके अंदर इतनी श्रेष्ठता की भावना आ जाएगी तो इनको लगेगा की इनसे हर कोई नीचा है। बहुत ही नीचे गिरा लेंगे अपने आपको क्योकि 4 नंबर मैंने कहा ना आपको उठाने की क्षमता रखता है तो आपको गिराने की भी क्षमता रखता है। जब भी कोई राहु और शनि आ जाता है मूलांक और भाग्यांक में तो हमारा नाम नंबर और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। जिससे की हमारे अंदर उनके जो नकारात्मक प्रभाव है, वो हमको नष्ट ना कर पाए। इस वजह से मै बोलूगी की इनको अपना नाम नंबर जरूर चेक करवाना चाहिए।
ये ब्रेसलेट पहने:-
ऐसे लोगो को अगर अपनी और क्षमता बढ़ानी है तो ये लोग सिट्रीन का ब्रेसलेट पहन सकते है।आप रेड जेस्पर का भी ब्रेसलेट पहन सकते है। अपना नाम और प्रसिद्धि बढ़ाने के लिए। अगर आप रेड जेस्पर पहनते है तो जो आपका ओरा बढ़ेगा और साथ में आपका नाम और प्रसिद्धि बढ़ेगा।
वास्तु के हिसाब से उचित दिशा:-
इनके लिए सबसे अच्छी दिशा है जहा ये बैठकर काम करे वो है इनका पूर्व क्षेत्र ध्यान रहे आपके पूर्व क्षेत्र में कोई भी सिल्वर रंग की चीज़ नहीं आनी चाहिए। अगर आपके पूर्व क्षेत्र में कोई भी सिल्वर रंग की चीज़ आएगी तो आपके काम में अशांति आएगी। आपके काम में अशांति ना हो इस वजह से ध्यान दे की आपके पूर्व में कोई भी सिल्वर रंग या गोल शेप में कोई चीज़ ना हो। आपकी ज़िंदगी स्मूथ चलती रहेगी अगर अपने ये छोटी मोटी चीज़े ध्यान रखी तो |
BEST PROFESSION
1-Social Actives
2- Legal Advisers
3- Judge
4- Politicians
5- Publishers
6- Artist
7- Speakers
8- Authors
9- Writer
LUCKY NUMBER – 1 & 5
LUCKY COLOUR – Bright Red & Green
LUCKY DIRECTION – East Zone