
Anuranjinee Gupta | कुबेर जी की प्रतिमा नहीं रख पाए है तो
अगर धनतेरस में कुबेर जी की प्रतिमा नहीं रख पाए हो तो :-
ये एक तरह से वास्तु रेमेडी है जो आपके घर में वित्तीय प्रचुरता लाती है, अगली दिवाली तक आपको खुद इस बात का अंदाजा हो जायेगा की कितना जबरदस्त नतीजा देती है ये वास्तु रेमेडी। अब हम बात करने जा रहे है अपने वीडियो के तीसरे भाग की जिसमे हम बात करेंगे दिवाली में हमे पूजा किस किस तरिके से करनी है हर दिन जैसे की पहले दो भाग में मैंने आपको बताया की धनतेरस की पूजा किस तरह से होगी। अगर हम धनतेरस वाले दिन कुबेर जी को स्थापित नहीं कर पाए किसी भी वजह से तो आप इसको दीपावली वाले दिन जब आप लक्ष्मी पूजन करेंगे, उससे पहले आप कुबेर जी की मूर्ति बिलकुल उसी तरह स्थापित कर ले। कुबेर जी की प्रतिमा आप घर पर भी रख सकते है और ऑफिस में भी रख सकते है।
चित्र सौम्य और शांत स्वभाव का ही खरीदे:-
एक चीज़ और जो मै बताना चाहुगी जो की बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है वो ये है की जब दीपावली आने वाली होती है तो हम अपने घरो की सफाई करते है जो की बहुत अच्छी बात है। हर जगह से हर कोना एकदम साफ़ होना चाहिए और साथ में बहुत सारी चीज़े लेते है सजाने की तो उसके ऊपर मै बहुत ही महत्वपूर्ण बात बोलना चाहुगी की कोई भी चीज़ ऐसी सजाने की ना ले। जिस पेंटिंग में हिंसा या निराशावादी जैसा चित्र बना हो। हमेशा आशावादी चित्र बनी हुई पेंटिंग ही ले। या कुछ ऐसा सामान ले जो घर में खुशियाँ लाये समृद्धि ले कर आये। कई बार हम मॉडर्न आर्ट के नाम पर ऐसी तस्वीर ले लेते है जिसका कोई मतलब नहीं है। अगर आपको लगता है की घर में बहुत गुस्सा है तो इस दीपावली उत्तरपूर्व दिशा में अपने घर में बुद्धा जी की मूर्ति लगा सकते है। एक बात का ध्यान जरूर रखे की उस मूर्ति में लाल रंग की ना हो नहीं तो गुस्सा और बढ़ जायेगा। उत्तरपूर्व में आप एकदम सौम्य और शांत चीज़े लगा सकते है।