
Anuranjinee Gupta Diwali Videos | छोटी दिवाली वाले दिन हमे क्या करना चाहिए ?
छोटी दीपावली को नरकचतुर्दशी भी बोला जाता है :-
आज हम बात करने जा रहे है छोटी दीपावली के बारे में इसको नरकचतुर्दशी भी बोला जाता है। तो नरकचतुर्दशी वाले दिन क्या करना चाहिए। नरकचतुर्दशी का मतलब है जितना भी नरक वो आपकी ज़िंदगी से बाहर निकले और दीपावली वाले दिन जो भी चाहिए हमे जैसे लक्ष्मी जी ये आप बोल सकते है एक संकेत है, जैसे हमे जो चाहिए उसको लाने के लिए हमे जो नहीं चाहिए उसको निकलना पड़ेगा। इसलिए दीपावली के पहले नरकचतुर्दशी आती है। जो नकारत्मक चीज़े है जो की आपको नहीं चाहिए अपनी ज़िंदगी में उनको निकल बाहर कीजिये। दीपावली वाले दिन आमंत्रित कीजिये सुख, शांति,पैसा,स्वास्थ और अच्छे रिश्ते को। जब हम नरकचतुर्दशी की बात करते है तो इस दिन अभ्यंग स्नान को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है हमारे शास्त्रों में इसका एक उचित समय होता है। जो नरकचतुर्दशी का समय होता है उसके अंदर करना होता है।
अभ्यंग स्नान करे :-
इस दिन आप कोई भी मुल्तानी मिटटी ले सकते है और उसमे तिल का तेल डालकर आपको अपने पुरे शरीर में लगाकर नरकचतुर्दशी के समय आपको नहाना चाहिए। इसको करने से बोला जाता है की आपके शरीर से अवांछित या बेकार की चीज़े वो निकल जाती है।
दीप दान भी करे :-
नरकचतुर्दशी वाले दिन अभ्यंग स्नान करने के बाद शाम के समय आपका दीप दान करना होता है। नरकचतुर्दशी वाले दिन भी आपको दीप दान करना चाहिए । लेकिन इस दिन हम सिर्फ पांच दिए जलाते है।