
Anuranjinee Gupta Navratri Video | Navratri के वो 3 उपाए जिनसे होंगी इच्छापूर्ति
नवरात्री में तीन चीज़े जरूर करे:-
नवरात्री आने वाले है और हम सबके दिमाग में ये चलने लगता है की नवरात्रे की पूजा कैसे करे। जैसे ही आप नवरात्रे की पूजा करते है वैसे ही करिए उसी विधि से करिए। इस वीडियो में कुछ बाते आपके साथ साझा करने जा रही हु जो आपको पता तो होती है लेकिन कई बार ऐसा होता है की अनजाने में अभ्यंश होती चली जाती है, और जो वास्तविक चीज़े होती है वो छुप जाती है। उसका गलत तरीका चलता चला जाता है और हम सही भूल जाते है, तो आज मै आपको वही तीन चीज़े बताऊगी की कौन सी ऐसी तीन चीज़े है। जो करना बहुत महत्वपूर्ण है।
पहले अखंड ज्योत जलाए:-
अगर आपके मन में कोई भी इच्छा है जो की आप चाहते है की वो इच्छा पूरी हो जाए तो सबसे पहले क्या करना है। सबसे पहले हमे अखंड ज्योत जलानी चाहिए। लेकिन अखंड ज्योत हमे कौन से दिए में जलानी चाहिए। अखंड ज्योत हमेशा जो नवरात्रो में जलानी चाहिए वो मिटटी के दिए में जलानी चाहिए। चाहे जैसे हम दीपावली की पूजा करते है मिटटी के दियो में हम पूजा करते है। उसी तरह से जो अखंड ज्योत है वो किसी मेटल के दीपक में नहीं जलानी चाहिए।
दूसरा अखंड ज्योत जलाने के साथ संकल्प ले:-
दूसरा जो सबसे जरूरी काम आपको करना है वो ये है की आपके मन में जो भी मनोकामना या कोई इच्छा है नवरात्री से पहले आप अखंड ज्योत जलाने से पहले हाथ में कुछ जल लेकर अपनी मनोकामना बोलेगे और उस अखंड ज्योत के आस पास आप वो संकल्प लिया हुआ पानी गिरा देंगे।
तीसरा माता की पूजा के साथ हनुमान चालीसा जरूर पढ़े:-
तीसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज़ हम सब लोग नवरात्री की माता की जो पूजा करते है। लेकिन अगर आप किसी मनोकामना के लिए नवरात्रे का व्रत कर रहे है, तो इन नवरात्री के व्रत में हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करे। क्योकि एक हनुमान जी ही है या बोल सकते है की एक हनुमान चालीसा ही ऐसी चालीसा है जिसमे बहुत सारे सिद्ध मन्त्र लिखे हुए है। बाकि जो चालीसा बनी हुई है उसको एक तरह से आप कह सकते है की गाना है। केवल हनुमान चालीसा में ही सिद्ध मन्त्र है जो मनोकामना पूर्ति के लिए इस्तेमाल किये जाते है। जब आप हनुमान चालीसा पढ़ते है न तो आप खुद बा खुद उन सारे सिद्ध मंत्रो को पढ़ते चले जाते है। जो ब्रह्माण्ड से आपकी इच्छाएं पूरी करने का दम रखते है। इसलिए मै बोलूगी जब आप नवरात्री की पूजा करे संकल्प लेकर अपनी मनोकामना बोलकर जब आप ये नवरात्री की पूजा करे तो नौ के नौ दिन माँ के साथ साथ हनुमान जी का पूजन जरूर से जरूर करे। जाहिर सी बात है आपकी इच्छा सकारात्मक होनी चाहिए नकारत्मक नहीं होनी चाहिए। आप जो भी इच्छा करके ये व्रत रखेंगे। ये तीनो काम करेंगे नवरात्री में जरूर पूरा होगा।
व्रत रखे या ना रखे:-
लोगो का ये पूछना भी है की नवरात्री में व्रत रखना जरूरी है। जरूरी नहीं है की आप व्रत रखे कुछ भी हो सकता है आपको शारीरक दिक्कत हो सकती है। अगर शारीरिक परेशानी नहीं भी होती है तो काम इतना ज्यादा होता है की मन में आ जाता है की अगर हम व्रत रखेंगे तो कमजोरी आ जाती है। आप नवरात्र के दिनों में सात्विक खाना खाइये चाहे व्रत न रखे। माता की पूजा के साथ साथ हनुमान चालीसा का भी पाठ जरूर करिए बहुत ज्यादा जरूरी है और फिर देखिये जो भी मन में सोचेंगे न नवरात्री से पहले वो जरूर पूरा होगा।