Anuranjinee Gupta | Driver number 4 and Conductor number 2| Numerology Video
मूलांक 4 और भाग्यांक 2 बहुत सारी बाते उनके व्यक्तित्व के बारे में उनके लकी नंबर लकी रंग उनको कौन सा व्यापार करना चाहिए। उनके लिए कौन सी दिशा सबसे अच्छी रहेगी। कौन सा ब्रेसलेट पहने जिससे ज्यादा और भी अच्छी बढ़ोतरी हो उनकी ज़िन्दगी में, उनके करियर में, उनके पैसे में।
मूलांक 4 (राहु )
भाग्यांक 2 (चन्द्रमा)
आइये देखते है मूलांक 4 और भाग्यांक 2 वाले कैसे होते है:-
मूलांक 4 और भाग्यांक 2 ये दोनों दुश्मन है एक दूसरे के। ऐसे लोग के जीवन में बहुत सारे उतार चढ़ाओ आते है और अगर इनकी जन्मतिथि में 5 नंबर नहीं आता तो ये जो उतार चढ़ाओ है तो उसकी तो गिनती करना ही मुश्किल हो जायेगा। ये बहुत सवेंदनशील होते है तो इनको लोगो की बाते बुरी लग जाती है। दूसरी चीज़ इनको डिप्रेशन का सामना भी करना पड़ सकता है। जिस साल में जिस महीने में इनकी सम्भावनाये है इनके लौ मूड और लौ स्विंग्स आने की संभावना है तब इनको क्या करना चाहिए। ये अपने जीवन में बहुत अच्छी शक्ति हासिल कर सकते है।
इनका नाम नंबर सही होना:-
इनके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है की इनके नाम नंबर की स्पेलिंग सही होना। अगर इनके नाम नंबर की स्पेलिंग सही नहीं है तो ये फ्रेक्वीन डिप्रेशन में जायेगे। क्योकि ये जरूरत से ज्यादा संवेदनशील लोग है। इनको बात बहुत जल्दी बुरी लग जाती है। इनके मन से आपको बाते निकलवानी पड़ेगी नहीं तो आपको पता भी नहीं चलेगा और ये भावनात्मक रूप से दुखी हो जायेगे। ऐसे लोग हर किसीके लिए सब कुछ कर लेंगे लेकिन आखिर में आके कुछ ऐसी चीज़ हो जाएगी जिससे की इनको बुराई मिल जाएगी। दुसरो की मदद भी कर देंगे मन से अच्छा भी सोच लेंगे लेकिन आखिर में कुछ बात ऐसी निकल आएगी की सारे किये कराये पर पानी फिर जायेगा।
https://www.youtube.com/watch?v=AiPF7ERbgN4
ब्रेसलेट पहने और उचित दिशा में बैठे:-
इनको रेड जेस्पर और साथ में ग्रीन अवेंचुरिने पहनना चाहिए। अगर ये दोनों चीज़े साथ में पहने तो निश्चित रूप से इनकी जिंदगी में जो आने वाले उत्तार चढ़ाओ है तो इससे इनको स्थिरता दी जा सकती है और साथ में इनको जो भावनात्मक झटका लगते है उससे इनको स्थिरता किया जा सकता है। अगर ये दोनों चीज़े साथ में पहने तो और ज्यादा से ज्यादा समय अपना पूर्व में बिताये। अगर हो सके तो पूर्व में ही सोये। अगर वहाँ पर बाथरूम है तो उसको ट्रीट करे।
LUCKY NUMBER – 1 & 5
LUCKY COLOUR – Red & Green
SUITABLE PROFESSIONS
1-Research Oriented Work
2- Astrology/ Numerology
3- Occult Science
4- Water-Related Work
5- Transport Related Work
6- Electricity
7- Soft Drink
8- Chemical
9- Pharmaceutical