
Anuranjinee Gupta| Driver number 4 & Conductor number 4| Numerology Video
मूलांक 4 और भाग्यांक 4 बहुत सारी बाते उनके व्यक्तित्व के बारे में उनके लकी नंबर लकी रंग उनको कौन सा व्यापार करना चाहिए। उनके लिए कौन सी दिशा सबसे अच्छी रहेगी। कौन सा ब्रेसलेट पहने जिससे ज्यादा और भी अच्छी बढ़ोतरी हो उनकी ज़िन्दगी में, उनके करियर में, उनके पैसे में। असल में सफलता की सीढ़ी चढ़ते है, क्योकि बोलने की कला,लिखने की कला बहुत अच्छी है। दिमाग तो गजब का है।
मूलांक 4 (राहु )
भाग्यांक 4 (राहु )
आइये देखते है कैसे होते है ये लोग:-
आगे भी राहु पीछे भी राहु मतलब दिमाग ही दिमाग इतने ज्यादा अच्छे व्यवस्थित करना हो या प्रबंधित करना हो ये बहुत अच्छे से कर सकते है। अनुशासन में रहने वाले होते है ये लोग अनुशासन खुद के लिए तो है ही है और सामने वाला अनुशासन का पालन न करे तो ये भी इनको पसंद नहीं है। समाज के लिए हमेशा अच्छा करना चाहते है, वे एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। अपनी जवानी की उम्र में ही ये इतना अच्छा ज्ञान प्राप्त कर लेते है। इनको अपने से ज्यादा अच्छा दूसरे के लिए काम करना अच्छा लगता है। पैसे से ज्यादा ये अनुभव कमाता है। जब तक इनके जेब में पैसा है तब तक ये देखभाल मुक्त रहेंगे और अगर एक बार पैसा खत्म हुआ फिर इनका दिमाग चलना शुरू हो जाता है की पैसा कैसे कामना है।
अत्यंत ज्ञानी होते है:-
असल में बहुत ज्ञानी होते है लेकिन इनको अपने ज्ञान का थोड़ा घमंड भी हो जाता है। इनको अपने घमंड को थोड़ा नियंत्रण में लाना चाहिए। इनके लिए सबसे अच्छी दिशा उत्तर पूर्व है। वह बैठकर काम करे समय बिताये और उत्तर पूर्व में बैठकर पांच मिनट योग करे। उसके बाद फिर अपनी जज़िंदगी में बदलाव देखिएगा आपको खुद महसूस होगा।
ब्रेसलेट पहने:-
आप एक साथ दो ब्रेसलेट पहने एक है आपका वाइट किंग और दूसरा है आपका ब्लैक लावा ये साथ में पहने। अगर ये ब्रेसलेट साथ में पहनते है तो दिमाग में ये रहेगा की अपने लिए भी बचाना है अपने लिए भी कामना है खुद लिए भी जमा करके रखना है।
अगर इनका नाम नंबर सही नहीं है तो:-
अगर इनका नाम नंबर सही नहीं है तो दरिद्रता झेलनी पड़ती है। एक समय पर इनको गरीबी झेलने पड़ेगी और अगर इनका एंटी आ गया तो देखेंगे कभी भी ये जीवन में फल – फूल नहीं पाएंगे। वो ऊंचाई जो ये छूने लायक है वो ये कभी छू नहीं पाएंगे। अगर इनका नाम नंबर सही नहीं है तो इनको ये सभी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
Best profession-
1-Import/Export Work
2- Petrol Related Work
3- Diesel Related Work
4- Medicine Related Work
5- Chemical Related Work
6- Writer
7- Poets
8- Astrologer
9- Politicians
10- Leaders
LUCKY NUMBERS- 5 & 7
LUCKY COLOURS – Green And black & white Combination.