Anuranjinee Gupta | किस चीज़ का ध्यान रखे 2022 में ?
आपको किस चीज़ का ध्यान रखना है 2022 में:-
साल 2022 वित्तीय बहुतायत का साल है, ये आपको वित्तीय बहुतायत की शक्ति देने की ताकत रखता है, लेकिन आपको अपने दक्षिण पूर्व को बहुत ध्यान से संभल कर रखना होगा क्योकि जो भी वित्तीय बहुतायत है वो दक्षिण पूर्व से आने वाली है इस साल में। आपको ध्यान ये रखना है की वहा कोई शीशा नहीं होना चाहिए क्योकि दक्षिण पूर्व अग्नि का तत्व है और शीशा पानी का तत्व है तो वहा पर कोई भी देखने वाला दर्पण ना हो। शीशे की अलमारी हो चलेगा लेकिन कोई देखने वाला शीशा ना हो। जिसमे आप अपना चेहरा देखते हो वैसा शीशा गलती से भी ना रखे 2022 में।
