
Anuranjinee Gupta| Driver number 3 and Conductor number 1| Numerology Video
मूलांक 3 और भाग्यांक 1 वाले लोग के बारे में की उनका व्यक्तित्व कैसा है उनका भाग्यशाली नंबर क्या है, उनका भाग्यशाली रंग कौन सा है। उनके लिए सबसे उचित दिशा कौन सी है वास्तु के हिसाब से ये कौन सी दिशा में क्या चीज़े ना रखे। कहा ज्यादा समय बिताये और इनके लिए सही व्यवसाय क्या होंगे और कौन सा सही ब्रेसलेट पहने जिससे उनके जीवन में प्रगति हो।
आइये जानते है इनके बारे में:-
3 नंबर देवताओ के भी गुरु देव गुरु बृहस्पति ज्ञान से भरपूर लेकिन ऐसा ज्ञान जो की बिकाऊ नहीं है। अगर आप काबिल है उस ज्ञान को लेने के लिए तभी देंगे अन्यथा ये लोग बात भी नहीं करना चाहते है। अगर इनको लगेगा की तुम इसके लायक नहीं हो मतलब आपसे बात करने से कोई फायदा नहीं है तो ये लोग अपनी ऊर्जा बेकार नहीं करेंगे। अगर ये आपको अपना समझते होंगे तो फिर भी आपको समझायेंगे लेकिन इनको लगेगा की तुम बोलने लायक नहीं हो तो ये लोग मन्द मन्द मुस्कुरायेंगे और आपको पता भी नहीं चलने देंगे की ये जानभूझ के नहीं बोल रहे है।

नेतृत्व की गुणवत्ता के साथ ज्ञानी भी है:-
ये लोग बहुत समझदार श्रेणी के लोग होते है क्योकि मूलांक है 3 जो की देव गुरु बृहस्पति का है और भाग्यांक है 1 जो की सूर्य का है, तो सूर्य जैसा तेज़ और बृहस्पति की बुद्धि बहुत ज्यादा ज्ञान से भरे हुए होते है। ज्ञान भी उसके साथ शासन करने की क्षमता भी है तो थोड़ा सा अहंकार आ जाता है, लेकिन आपको कभी पता नहीं चलने देंगे। ये लोग अपने आपको ही नहीं इनके आस पास के लोगो को भी प्रबंधित कर लेते है। इनके पास 1 की नेतृत्व की गुणवत्ता भी और 3 की वजह से ज्ञान भी है।

अपने काम के साथ अपनी ज़िम्मेदारी भी निभाते है:-
ये लोग बहुत ज्यादा समर्पित होते है अपने काम के लिए, साथ में अनुशासन से रहना पसंद होता है। ये लोग ज्ञान के भूखे होते है इनको जहा से भी ज्ञान मिलता है ये वहा ही सीखने लगते है और अगर आप इनसे ज्ञान की बात नहीं कर सकते है तो ये आपको बेवकूफ समझते है। ये आपसे ज्यादा देर तक बात करना नहीं पसंद करेंगे। ये लोग कभी ऐसा काम नहीं करेंगे जिसके लिए इनकी आत्मा गवाही ना दे। ये अपने आचार विचार के बहुत ठोस लोग होते है। अगर लड़ाई भी हो रही होगी ना तो ये सही का साथ देंगे फिर चाहे इनका अपना ही क्यों ना हो ये कभी गलत का साथ नहीं देंगे। ये अपने काम को अपनी ज़िम्मेदारी को बहुत अच्छे से निभाते है। जहा जहा ये जाते है, मान सम्मान इनका अनुसरण करता है।

अपना नाम नंबर जरूर सही करवाए:-
अगर इनका नाम नंबर सही नहीं है तो ये अपनी गुणवत्ता की क्षमता को नहीं निखार पाते है। अगर नाम नंबर सिंक नहीं होगा तो आप उस उचाईयो तक नहीं पहुंच पाएंगे जिन उचाईयो को हम छू सकते थे। जितना ज्ञान होना चाहिए वो नहीं होगा उलटा ज्ञान की कमी हो जाएगी। इनके स्वभाव में धोखा धडी वाली प्रविर्ती आ सकती है। ऐसे लोगो को लोग मान सम्मान की जगह अनादर करना शुरू कर देंगे। अगर आपका नाम नंबर सही नहीं हुआ तो इसलिए आपका नाम और नंबर जरूर से जरूर सिंक करवाइये।
कौन से ब्रेसलेट पहने और क्रिस्टल रखे:-
इनको अगर अपना नाम प्रसिद्धि और पैसा बढ़ाना है तो इनको रेड जेस्पर का ब्रेसलेट बहुत अच्छा काम करेगा और साथ में रेड कार्निलियन ब्रेसलेट इनके वित्त के लिए बहुत मदद करेगा। इन लोगो को अपने घर में जिओलाइट क्रिस्टल रखना चाहिए।


उचित दिशा में बैठे:-
इनके लिए सबसे अच्छी दिशा है पूर्व दिशा। कोई भी जरूरी काम करना है तो आप पूर्व दिशा में बैठकर ही करे बहुत ही अच्छा रहेगा आपको हर काम में उत्कर्ष मिलेगी जो काम आप पूर्व में बैठकर करेंगे।
LUCKY NUMBERS- 1, 3 & 5
LUCKY COLOURS- Red, Yellow & Green
PROFESSIONS
- Gemologist
- Architecture
- Fire Related Work
- Education Field
- Teaching
- Electricity
- Chemical