
Anuranjinee Gupta| Driver Number 4 and Conductor Number 8| Numerology Video
मूलांक 4 और भाग्यांक 8 वाले लोग बहुत बड़े बड़े व्यापार और कॉर्पोरेट्स को प्रबंधित करने की क्षमता रखते है। सरदार वल्लभभाई पटेल का भी मूलांक 4 और भाग्यांक 8 वाले ही है।
मूलांक 4 (राहु)
भाग्यांक 8 (शनि)
आइये जानते है इनके बारे में:-
मूलांक 4 का मतलब राहु का मतलब हमारा दिमाग वो एक लयबद्धता,अनुशासन एक विशेष रस्ते पर चलने की शक्ति क्षमता ये सब मूलांक 4 देता है। ऐसे लोग अनुशासित तो होंगे ही लेकिन भाग्यांक 8 है जो की शनि न्याय के देवता शनि देव ये भी अनुशासन देते है। जैसा 4 और 8 वालो ने सोच लिया वो उस काम को उसी तरह से करेंगे। 4 और 8 वाले अगर बच्चे छोटे है तो उनकी परवरिश बहुत कायदे से की जानी चाहिए। क्योकि एक बार आप इनको बता देंगे समझा देंगे जो कायदा आप इनके अंदर डाल देंगे ये ताह उम्र उस कायदे और अनुशासन का अनुसरण करते रहेंगे।

बहुत अच्छे वक्ता होते है:-
बहुत सजक होते है अपने स्वास्थ को लेकर क्या खाना है क्या नहीं खाना है, क्या काम करना है क्या काम नहीं करना है। बोलते तो इतना जबरदस्त है और ये दर्शक को स्तब्धद कर देंगे इतनी जबरदस्त वक्ता होते है क्योकि ज्ञानधार पूरा होता है। ऐसा नहीं है की कही जायेगे तो समायोजन नहीं करेंगे कर लेंगे लेकिन ये अगर बेहस करने में आ जाये तो जीत नहीं सकते है आप।

अपने भविष्य की चिंता ज्यादा होती है:-
इन लोगो को हमेशा भविष्य की चिंता लगी रहती है, इनको वर्तमान से ज्यादा भविष्य में जीना चाहते है लेकिन इनको हमेशा निरंतर भविष्य की चिंता खाये जा रही होती है। कई बार शनि की वजह से चीज़े देर से होती है टलती है इनको कष्ट का सामना करना पड़ता है। वैसे भी 4 और 8 का जब मेल होता है तो बहुत अच्छा मेल नहीं माना जाता है क्योकि ये थोड़ा सा संघर्ष वाला मेल है। इनलोगो को आप व्यापार करते हुए ही देखेंगे और अगर नौकरी कर रहे होंगे तो पुरे संस्थान में उच्च पद में होंगे। पैसा कामना पैसा बनाना इनसे ज्यादा अच्छा कोई नहीं कर सकता इनके दिमाग में पैसा पैसा और पैसा ही चलता है।

इनका नाम नंबर सही होना चाहिए:-
इनका नाम नंबर सही करके इनका जो संघर्ष है उसको थोड़ा सा काम कर सकते है। इनको सही रेमेडी बता कर इनके जीवन में जो शनि का प्रभाव है उसको सकारात्मक दिशा में ले जा सकते है। इनकी उम्र में बाकि लोगो को जितना अनुभव नहीं होता उससे ज्यादा अनुभव इनको होता है, क्योकि जिसने ज्यादा असफलता देखी है उसके पास तो अनुभव तो ज्यादा होगा ही। जीवन इनको असफलता देता है और ये उन असफलता से सीखकर सफलता की सीढियो पर चढ़ते चले जायेगे। अगर इनका नाम नंबर सही है तो दरिद्रता का सामना करना पड़ सकता है।
कौन से ब्रेसलेट पहने और उचित दिशा में बैठे:-
अगर इनको आवश्यक सफलता नहीं मिल पा रही है जो ये चाहते है तो ये ग्रीन अवेंचुरिने का ब्रेसलेट जरीर पहने। इनके लिए उत्तर दिशा बहुत अच्छी है हो सके तो उत्तर दिशा में बैठे पढाई करे अपने काम निपटाए। उत्तर दिशा में थोड़ी देर बैठकर पांच मिनट योगा जरूर करे।


LUCKY NUMBERS- 5 & 7
LUCKY COLOURS- Green & Blank & White Combination
PROFESSIONS
- Heavy Machineries
- Transports
- Vehicles
- Printing Jobs
- Export – Import
- Computer Related Work
- Commission Related Work
- Pharmaceuticals
- Handy Craft Related Work
- Low
- Judiciary