
Anuranjinee Gupta | Driver number 6 & Conductor number 5 | Numerology Video
मूलांक 6 और भाग्यांक 5 बहुत सारी बाते उनके व्यक्तित्व के बारे में उनके लकी नंबर लकी रंग उनको कौन सा व्यापार करना चाहिए। उनके लिए कौन सी दिशा सबसे अच्छी रहेगी। कौन सा ब्रेसलेट पहने जिससे ज्यादा और भी अच्छी बढ़ोतरी हो उनकी ज़िन्दगी में, उनके करियर में, उनके पैसे में। जो लोगो को चीज़े असंभव लग रही है वो इन लोगो में संभव करने की क्षमता है। वे अपने शिष्टाचार और ड्रेसिंग सेंस से सभी को प्रभावित कर सकते हैं।
आइये देखते है कैसे होते ये लोग:-
6 नंबर है लक्ज़री का नंबर है और 5 नंबर बुद्धिमानी का नंबर है। निश्चित रूप से लक्ज़री चीज़े इन्हे आकर्षित करेगी ही लेकिन 5 नंबर बुद्धिमानी का नंबर है तो ऐसे ही पैसा फेक देना वो नहीं करेंगे। खरीदेंगे अच्छी ही चीज़े लेकिन उचित बुद्धि के साथ और ये देख कर करेंगे की इसका उचित उपयोग मै कर पाउ। बहुत लोगो के समर्थन प्रणाली होते है। इनके ऊपर बहुत लोग निर्भर होते है। ये लोग जिम्मेदारी उठाते है अपने परिवार की और अपने आस पास में रहने वाले लोगो की भी जितनी हो सकती है ये अपने आस पास वालो की उतनी मदद करते है।

नुमेरोस्कोप के हिसाब से:-
आपके नुमेरोस्कोपे में बहुत अच्छा राजयोग बनता है। अगर आपकी जन्मतिथि में 4 नंबर नहीं आता है तो तो ऐसे लोगो को जरूर से जरूर अमेथिस्ट पहनना चाहिए। अगर नहीं पहनोगे तो कहि न कही वो राजयोग में दरार आ जाएगी। अपने अमेथिस्ट पहन लिया तो आप इनको पैसे कमाने में नहीं रोक सकते है। लक्ज़री जीवन जीने की आपकी जो इच्छा है वो आपका जरूर पूरा होगा। बहुत अच्छे दोस्त होते है बहुत गजब के बुद्धिमान होते है।

अगर नाम नंबर सही नहीं है तो:-
अगर नाम नंबर सही नहीं है तो ये सारी बाते आपको देखने को नहीं मिलेगी। जीवन में जिस रफ़्तार से ये आगे बढ़ सकते है उस रफ़्तार से ये आगे नहीं बढ़ पाएंगे। आगे बढ़ेंगे गिरेंगे उठेंगे क्योकि आपका खुद का नाम आपके आड़े आ रहा होता है। अगर इनका नाम नंबर गलत हुआ तो इस तरह का इंसान बिना बात के पैसे खर्च करता है गलत कामो में पैसा खर्च करता है लोन लेकर कुसूर्य की चीज़े खरीदता है।
ब्रेसलेट पहने उचित दिशा में बैठे:-
इनके लिए सबसे अच्छे ब्रेसलेट है अमेथिस्ट का ब्रेसलेट बहुत जबरदस्त है और अगर इनके अंदर आत्मविश्वास की कमी है तो ये रेड जेस्पर पहने सकते है। आपके लिए सबसे अच्छी दिशा है दक्षिण पश्चिम दिशा है। ये अपने रुके हुए काम दक्षिण पश्चिम दिशा में बैठकर पूरा करे और हो सके तो 5 मिनट योग करे इससे ज्यादा अच्छी रेमेडी मै बता ही नहीं सकती। जो चाहिए ना वो आपको मिल जायेगा।


LUCKY NUMBERS- 1 & 7
LUCKY COLOURS- Red & Cream
PROFESSION
1-Artist
2- Luxury Item
3- Vehicle
4- Cosmetic
5- Soft Drinking Related Work
6- Perfume Related Work
7- Gold
8- Computer Related Work