
Anuranjinee Gupta| Driver number 6 & Conductor number 8| Numerology Video
मूलांक 6 और भाग्यांक 8 बहुत सारी बाते उनके व्यक्तित्व के बारे में उनके लकी नंबर लकी रंग उनको कौन सा व्यापार करना चाहिए। उनके लिए कौन सी दिशा सबसे अच्छी रहेगी। कौन सा ब्रेसलेट पहने जिससे ज्यादा और भी अच्छी बढ़ोतरी हो उनकी ज़िन्दगी में, उनके करियर में, उनके पैसे में। ये लोग अनुशासन में रहकर काम करे तो बहुत ज्यादा अच्छा पैसा कमा पाएंगे लेकिन जहा पर भी इनका अनुशासन हिला वह इनको समस्या होना शुरू हो जाएगी।
मूलांक 6 (शुक्र)
भाग्यांक 8 (शनि)
आइये देखते है कैसे होते है ये लोग:-
आपके जीवन रूपी रथ को चलाने के लिए भगवान ने आपको दो घोड़े दिए है। पहला घोडा है शुक्र का जो की भागता है लक्ज़री की तरफ और दूसरा घोडा है शनि जो की भागता है कठोर परिश्रम की तरफ तो सरल सी बात है आपके जीवन में ये दो चीज़े आपको मिलेगी ही लक्ज़री जीवन भी मिलेगा लेकिन आपको उसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। 8 नंबर आपको बिना मेहनत कराये कुछ भी नहीं देगा। ये लोग अगर अनुशासन में रहकर काम करे तो ज्यादा अच्छा पैसा कमा पाएंगे और ज्यादा अच्छा नाम कमा पाएंगे। शुक्र का प्रभाव होने की वजह से इनका ध्यान लुक्सुरिएस चीज़ो में जायेगा और समाज के दबाव की वजह से दिखावे बाज़ी में खर्चा करेंगे।

अगर नाम नंबर सही नहीं है तो:-
अगर नाम नंबर सही नहीं है तो उस चक्कर में कष्ट आ जायेगा दिखावे के चक्कर में ऋण ले लगे और ऋण फिर उतारा नहीं जायेगा। ऐसे लोगो को अपना नाम नंबर जरूर से जरूर सही करवाना चाहिए।
कौन से सही ब्रेसलेट पहने और उचित दिशा कौन सी है:-
इनके लिए सबसे अच्छे ब्रेसलेट है ग्रीन अवेंचुरिने जो की इनको मदद करेगा इनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में और अगर ये अपने वित्त में वृद्धि करना चाहते है तो इनको मदर ऑफ़ पर्ल्स का ब्रेसलेट पहनना चाहिए। ये दोनों ब्रेसलेट का मेल आपको सफलता की तरफ लेकर जायेगे। इनके लिए सबसे अच्छी दिशा है दक्षिण पूर्व और पश्चिम दिशा। अगर आप चाहे तो पांच मिनट बैठकर पश्चिम में योगा कर सकते है। आप देखेंगे आपके जीवन में चमत्कारी परिवर्तन होगा योगा करने से। आपके जीवन में जो भी परेशानिया आ रही है जीवन में वो सब खत्म हो जाएगी।



LUCKY NUMBERS- 5 & 6
LUCKY COLOURS – Cream & Green
PROFESSIONS
1-Iron & steel
2- Heavy Machinery
3- Coal
4- Mineral estuation
5- Auto Mobile
6- Fire Related Work
7- Fuel Related Work