
Anuranjinee Gupta| Driver number 7 and Conductor number 9| Numerology Video
मूलांक 7 और भाग्यांक 9 वाले लोगो को अपन नौकरी मेदेखेगे तो बहुत अच्छे पद पर देखेंगे। ये लोग भगवन में विश्वास रखने वाले लोग होते है। ऐसे लोग राजनीती में बहुत अच्छा करते है। इनके आस पास के लोग के ये बहुत चहेते होते है, क्योकि ये लोगो की मदद करने में यकीन रखते है। इनके अंदर मानवीय आधार बहुत ज्यादा मजबूत होता है।
आइये जानते है इनके बारे में:-
7 नंबर लगा हुआ है लगातार बहुत ही लगन से किसी एक चीज़ में लगे रहने का जो जस्बा है वो 7 नंबर वालो में होता है। 9 नंबर उसको बहुत तेज़ बनता है बहुत जल्दबाज़ बनाता है। इनके विचारों में बहुत स्पष्टता होती है, इनके भाव बहुत गजब के होते है। ऐसे लोगो के दोस्त बहुत होते है ऐसे नहीं की खाये पीये निकले बल्कि ऐसे दोस्त होते है जो इनकी जरूरत में काम आ सके। ये खुद भी बहुत मदद करने वाले होते है।

काम को काफी तेज़ करते है:-
9 नंबर इंसानियत का नंबर है। इनको हर काम में थोड़ी जल्दबाज़ी रहती है हालांकि सभी 7 नंबर वालो को बहुत शांत नंबर बोलती हु लेकिन जब साथ मिल गया 9 का तो गुस्सा आना स्वाभाविक है। तेज़ होते है काम में इसलिए एक साथ कई सारे काम उठा लेते है। कई बार ज्यादा काम की वजह से चिड़चिड़े भी हो जाते है, लेकिन क्या करे इनका स्वभाव है। ऐसे लोग राजनीती में बहुत अच्छा कर सकते है कानून में बहुत अच्छा कर सकते है। मूल रूप से कोई भी ऐसा काम जिसमे दिलेरी की जरूरत हो वो ये काम बहुत अच्छे से निभा सकते है।

अगर नाम नंबर सही नहीं है तो:-
अगर इनलोगो का नाम नंबर गलत हो जाता है तो बीना बात की बदनामी झेलनी पड़ती है परिवार में परेशानिया होती है और जो सफलता इनको मिलनी चाहिए उतनी सफलता इनको मिल नहीं पाती है।
सबसे अच्छे ब्रेसलेट पहने उचित दिशा:-
इनलोगो को मदर ऑफ़ पर्ल्स पहने और साथ में अमेथिस्ट जरूर डाले। दो मदर ऑफ़ पर्ल्स के बीच में एक अमेथिस्ट पहने। इनके लिए सबसे अच्छी दिशा है उत्तर वहाँ बैठकर योगा जरूर करे। अगर उत्तर में जगह नहीं है तो दक्षिण पश्चिम में बैठकर योगा कीजिये। दोनों ही दिशा आपके लिए अच्छी है।


LUCKY NUMBERS – 4 & 1
LUCKY COLOURS- Red & Smoky Colors
PROFESSIONS
- Real Estate
- Building
- Construction
- Contract
- Iron
- Printing Press
- Polish
- Defense
- Army
- Fast-Food chain
- Spirituality Security
- Electricity