
Anuranjinee Gupta| Driver number 7 & Conductor number 1| Numerology Video
मूलांक 7 और भाग्यांक 1 वाले लोग बहुत प्रतिभाशाली होते है, असल में जो चीज़े हम अपनी आँखों से नहीं देख सकते ऐसे मूलांक वाले लोग अपनी सहजबोध से देख लेते है। इनकी सहजबोध शक्ति बहुत ज्यादा शक्तिशाली होती है और प्रतिबद्धता हद से ज्यादा अच्छी होती है।
मूलांक 7 (केतु)
भाग्यांक 1 (सूर्य)

आइये देखते है कैसे होते है ये लोग:-
जब साथ मिल गया केतु को सूर्य का ये बहुत अच्छे संयोजनों में से एक है। आपके पास एक दिशा है, वो आपके पास एक अंतर्दृष्टि है की करना क्या है, कहा जाना है कैसे करना है। अगर इनलोगो ने सोच लिया की कोई काम को करना है तो ये उस काम को करते ही चले जायेगे सफल होने के लिए इससे ज्यादा क्या चाहिए। ये हर क्षेत्र में जीत सकते हैं, जैसे ही हम 7 की बात करेंगे ना ज्ञान, बुद्धि, अंतदृष्टि और सहजबोध की बात आना जाहिर है। इनलोगो की बहुत रूचि होती है गुप्त विज्ञान में भगवान को मानते है परमशक्ति में विश्वास रखते है। समाज के लिए कुछ करना चहिते है, बिना स्वार्थी हुए दुसरो की मदद करते है। वे सिर्फ आपकी मदद कर रहे हैं क्योंकि वे बहुत अच्छे लोग हैं। इनको बिलकुल सरल रहना पसंद होता है इनको बहुत ज्यादा मेअकप करना बहुत ज्यादा दिखावा करना नहीं पसंद होता है, लेकिन इनका भाग्यांक 1 है तो कई बार घमंड आ जाता है कई बार थोड़ा स्वार्थी मकसद आ जाता है।


अगर नाम नंबर सही नहीं हुआ तो:-
अगर नाम नंबर सही नहीं हुआ तो ये जो इनका घमंड है ना ये इनके निजी सम्बन्ध को नष्ट कर देगा। या तो सही दिशा ना मिल पाना तो ये सारी चीज़ो से इनको गुजरना पड़ेगा। सिर्फ गलत नाम और नंबर के कारण आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ेगा। हमेशा होता है ना की मूलांक और भाग्यांक से नाम नंबर सिंक होना चाहिए, इनके लिए सिंक नहीं इनको मजबूत नाम नंबर चाहिए अपनी क्षमताओं को उभारने के लिए।
कौन से ब्रेसलेट पहने और उचित दिशा में बैठे:-
इनके लिए बहुत अच्छा रहेगा अगर ये अमेथिस्ट का ब्रेसलेट पहने। अगर ये अमेथिस्ट का ब्रेसलेट पहनते है तो इनको पूर्णता की भावना देता है। अगर आपको लगता है की पारिवारिक समस्याएं है जैसे पति पत्नी में नहीं बन पा रही है, घर वालो से नहीं बन पा रही है तो उसके लिए आप मदर ऑफ़ पर्ल्स पहने। इनके लिए सबसे अच्छी दिशा है दक्षिण पश्चिम और पूर्व दिशा। अपना जरूरी काम वही बैठकर निपटाए और हो सके तो पांच मिनट बैठकर योगा जरूर करे दक्षिण पश्चिम में बैठकर।


LUCKY COLOURS- Red, Cream & Purple
LUCKY NUMBERS- 4, 1 & 6
PROFESSIONS
- Textiles Related Work
- Metals Related Work
- Electricity Related Work
- Perfumes Related Work
- Multi – Media Related Work
- Costly item Related Work