
Anuranjinee Gupta| Driver number 7 & Conductor number 2| Numerology Video
मूलांक 7 और भाग्यांक 2 वाले लोगो को मैंने कभी गिरते हुए नहीं देखा हमेशा उठते हुए देखा है। क्योकि 7 नंबर संगतता निरंतरता प्रदान करता है। ये आपको मूल रूप से किसी भी चीज़ में लगे रहने का जो जूनून होता है वो 7 नंबर के बिना आ ही नहीं सकता है। आप ऐसे बहुत सारे लोगो को देखेंगे जो की सफलता की चोटि पर बैठे हुए है।
मूलांक 7 (केतु)
भाग्यांक 2 (चन्द्रमा)
आइये जानते है इनके बारे में:-
दोनों ही एक सौम्य नंबर है क्योकि, भाग्यांक 2 है तो ऐसे लोगो में आपको मिजाज़ बदलते देखने को मिलेंगे। काफी जल्दी परेशान हो जायेगे काफी जल्दी दुखी हो जाएगे लेकिन 7 नंबर एक स्थिरता प्रदान करेगा। ये जो किसी भी चीज़ में लगे रहने का जो जूनून होता है वो 7 नंबर के बिना आ ही नहीं सकता।

नाम नंबर सही होना चाहिए:-
अगर इनका नाम नंबर सही नहीं होगा तो कई बार ऐसा होता है की लोग अपना रास्ता खो देते है, या फिर किसी ऐसे काम में लग जाते है जो की सही नहीं होता है। अगर इनका नाम नंबर सही नहीं होगा तो इनके लक्ष्य में गड़बड़ होने की सम्भवना होगी। 2 नंबर होनी की वजह से कई बार दिमाग में कुछ सोचेंगे बहुत सारे विचार आएंगे। अगर नाम नंबर सही नहीं तो वो सारे विचार विचलित करने वाले होंगे।
लक्ष्य को पूरा करते है:-
ये लोग बहुत दयालु स्वभाव के होते है। सचमुच में लोगो की मदद करते है ऐसे दिखावे के लिए नहीं करते। इन लोगो के चेहरे पर आप हमेशा मुस्कराहट देखेंगे वे सिर्फ आपकी मदद के लिए ही आगे आते हैं और वो भी बिना स्वार्थ के बहुत ज्यादा भीड़ में रहना पसंद नहीं करते है फिर भी ये थोड़ा एकांत में और शांति में रहे। एक अच्छी ज्ञान पृष्ठभूमि होती है। अगर एक लक्ष्य तय कर लिया तो फिर किसी भी हाल में उस तक पहुंचना ही है।

लेखक अच्छे होते है:-
इनकी लेखन कला बहुत अच्छी होती है। 2 नंबर है ना वो एक सोच के सागर में डूब के मोती खोज लेन वाले लोग है। जो इनकी रचनात्मक क्षमता होती है वो बाकि लोगे से बहुत उच्च होती है। आप बोलने में तो अच्छे है ही है लेकिन आपका लिखने में कोई जवाब ही नहीं है। इनका दिमाग हमेशा नई नई योजना बनता रहता है।

कौन सा ब्रेसलेट पहने और सही दिशा में बैठे :-
इनलोगो का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए इनको रेड जेस्पर पहनना चाहिए और साथ में मदर ऑफ़ पर्ल्स पहने ये आपके पैसा अर्जित करने के लिए है। इनके लिए सबसे अच्छी दिशा है पूर्व दिशा अपना कोई भी जरूरी काम, रुका हुआ काम या काम ना भी तो भी पांच मिनट अपने घर के पूर्व दिशा में बैठे तो बहुत ही जबरदस्त सहजबोध शक्ति मिलेगी। आप पांच मिनट पूर्व दिशा में बैठकर 45 दिनों के लिए योगा कर ले आपकी सहज बोध आपको मार्गदर्शक देगी।


LUCKY NUMBERS- 1 & 5
LUCKY COLOURS- Red & Green
PROFESSIONS
1-Writing
2- Teachers
3- Water Sales
4- Export
5- Architecture
6- Agriculture
7- Poetry
8- Painting