
Anuranjinee Gupta| Driver number 8 and Conductor number 3| Numerology Video
मूलांक 8 और भाग्यांक 3 वाले लोग मेहनत, कठिन परिश्रम और 3 हद से ज्यादा ज्ञान इसी जन्म की नहीं पुराने जन्म का भी ढोकर लाये है आप इस जन्म में। ऐसे लोगो के पास आपको भरपूर ज्ञान मिलेगा और उच्च स्तर का मिलेगा।
आइये देखते है कैसे होते है ये लोग:-
इन लोगो को जीवन के शुरुआती दौर में दिक्कते आती है,लेकिन वो मुश्किले इनको मजबूत बनती है इनको तोड़ती नहीं है। इनके आगे आने वाले जीवन के लिए इनको तैयार करती है। इनको बहुत ज्यादा ईमानदारी और न्याय पसंद होता है। अपने साथ अन्याय हो रहा है तो उसके लिए हर कोई बोलता है लेकिन ये लोग उन लोगो में से है जो की बाकि किसी और के साथ अन्याय होते नहीं देख सकते है।

झूठ बर्दाश नहीं होता है:-
इनको झूठ नहीं चलेगा अगर आप इनके सामने झूठ बोलते पकडे गए तो ये आपको माफ़ नहीं करेंगे। इनके पास में बुद्धि,ज्ञान भरपूर है लोग इनके पास में सलाह लेने आते है। इनकी सलाह बहुत फलदायी साबित होती है। अपनी उम्र के हिसाब से ये आपको ज्यादा समझदार दिखाई देंगे आपको। अपने जीवन में इन्होने जो आपदा देखि हो कोई फर्क नहीं पड़ता वे शीर्ष पद तक पहुचते ही है।

एक छोटी सी गन्दी आदत होती है:-
कई बार बोलने में अशिष्ट बोल जाते है किसी को दुःख नहीं पहुंचना चाहते है लेकिन तब भी सामने वाले के भाव को दुःख पहुंच जाता है आपकी बातो से क्योकि कई बार आपकी बातो में वो सौम्यता आपकी बातो में आ जाती है।

देशभक्त होते है:-
इनके दिमाग में जो होता है ना वो बोलते है किसीको मक्खन लगाना और चापलूसी करना ये इनसे नहीं होता है। दिल के अच्छे होते है लेकिन कई बार जवान के कड़वे दिखाई देंगे ऐसे लोग। ये लोग देशभक्त किस्म के होते है। सोचसमझ कर खर्चा करने वालो में से होते है। ये लोगो की मदद करते है लोगो के लिए काम करते है। जहा अपने पर खर्च करने की बात आ जाएगी तो फिर ये किफ़ायती हो जायेगे।अगर इनके साथ कोई बहस हो जाये तो आप इनसे जीत नहीं सकते है इनके पास जो ३ नंबर की जो ज्ञान है, बुद्धि है और 8 नंबर का जो ढृढ़ निश्चाता है।

अगर नाम नंबर सही नहीं है तो:-
अगर नाम नंबर सही नहीं है तो परिवार के पहलू में बच्चो के पहलू में कई बार मुद्दे झेलने पड़ते है। अगर नाम नंबर एंटी होता है तो जो परिवार से और बच्चो से इज़्ज़त मिलनी चाहिए वो नहीं मिलती है। कई बार भारी नुकशान हो सकते है।
कौन से ब्रेसलेट पहने उचित दिशा:-:-
इनके बहुत ज्यादा फिजूल खर्ची होते है। अगर इनको फिजूल खर्ची को रोकना है और वित्त को मजबूत करना है तो आपको ग्रीन अवेंचुरिने नटुराल क्वार्ट्ज़ और पंचमुखी रुद्राक्ष का ब्रेसलेट पहने। इनको जरूर से योगा करना चाहिए उत्तर दिशा में बैठकर।


LUCKY NUMBERS- 5
LUCKY COLOURS- Green
PROFESSIONS
1-Lowers
2- Authors
3- Astrologers
4- Numerologist
5- Vastu Expert
6- Engineers
7- Doctors
8- Printing Press
9- Art
10- Dress
11- Jewelry
12- Chemical
13- Creativity
14- Iron-Steel Machinery
15- Vehicle