
Anuranjinee Gupta| Driver number 8 and Conductor number 4| Numerology Video
मूलांक 8 और भाग्यांक 4 वाले लोग कोई भी ऐसा काम जिसमे इनके हाथ शामिल होते है। ऐसे लोग ऐसे काम को बहुत पसंद करते है। इनको अपने काम का नियंत्रण किसी और को दे देना बिलकुल पसंद नहीं है। वे अपने हाथों में नियंत्रण रखना चाहते हैं।
आइये देखते है कैसे होते है ये लोग:-
ऐसे लोग बहुत ज्यादा ज़िद्दी होते है लेकिन इनकी जिद इनको फर्श से अर्श तक पहुंचा देने वाली होती है। यही जिद इनको वो चीज़े प्राप्त करवा देगी जो ये अपने जीवन में चाहते है। शुरुवात में उन्हें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। उन्हें अवश्य ही सफलता मिलेगी और ये जो सफलता हासिल करेंगे ना तो लोग इनके उदाहरण दिया करेंगे।

अगर नाम नंबर सही नहीं है तो:-
इनका नाम नंबर सही होना बहुत ज्यादा जरूरी है। जो भी नकारत्मक चीज़े है और धीमी है इनके जीवम में तो उन चीज़ो में स्थिरता और आधार आ सके। ये जो सफलता के योग्य होते है वो इन्हे नहीं मिलती है।
कौन से ब्रेसलेट पहनेउचित दिशा:-
इनके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है की ये ग्रीन अवेंचुरिने नेचुरल क्वार्ट्ज़ पंचमुखी रुद्राक्ष वाला ब्रेसलेट पहने। जिससे की जीवन में संघर्ष है वो थोड़ा काम हो सके। इनके वित्त और परिवार के लिए बहुत जरूरी है की ये ब्रेसलेट पहने।इनके लिए सबसे अच्छी दिशा है उत्तर दिशा वहाँ बैठकर 5 मिनट योगा जरूर करे। अगर योगा नहीं कर सकते है तो ऐसे ही 5 मिनट बैठे उत्तर दिशा में। आपका मूलांक 8 है तो आपको जरूर से जरूर शारीरिक वर्जिस करनी चाहिए, आप योगा करे दौड़ लगाओ जिससे की आपका पसीना निकले। यह आपके लिए चमत्कार पैदा करेगा।


इन्होने हारना कभी नहीं सीखा:-
ये लोग किसीको भी बहुत ज्यादा भुगतना करते हुए नहीं देख सकते है क्योकि ये न्याय प्रिय होते है। ये ना ही किसीके साथ गलत करेंगे और ना ही किसीके साथ गलत होने देंगे और साथ में अपने माता – पिता के लिए बहुत अच्छे रहते है और बहुत मान सम्मान देते है। जैसे जैसे ये अपने जीवन में बढ़ते जाते है वैसे वैसे इनका जीवन शैली की स्थिति बढ़ती चली जाती है।ये लोग थक कर हार कर बैठने वालो में से नहीं है।

LUCKY NUMBERS- 7 & 5
LUCKY COLOURS- Green & Black & White Combination
PROFESSIONS
- Iron-steel Industries
- Writer
- Speaker
- Auto Mobile
- Chemical Related Work
- Import/Export Related Work
- Fuel Related Work
- Heavy Industries
- Marketing