
Anuranjinee Gupta| Driver number 9 and Conductor number 4| Numerology Video
मूलांक 9 और भाग्यांक 4 वालो को लोगो का भारी समर्थन मिलता है। जिस इंसान के पास लोगो को प्रेरित करने की ताकत हो उस इंसान को समर्थन मिलना तो बनता है। 9 नंबर है तो इसलिए मानवीय आधार बहुत उच्च होते है। लोगो को प्रेरित ही नहीं करते है उनकी मदद भी करते है।

आइये जानते है इनके बारे में:-
ये 9 और 4 बहुत गजब की ऊर्जा देता है, कोई भी काम तुरंत अभी के अभी करना है। 4 नंबर दिमाग ही दिमाग इनका दिमाग भी बहुत तेज़ चलता है और इनका शरीर भी बहुत तेज़ चलता है और जुबान भी बहुत तेज़ चलती है। 4 नंबर के पास वक्तृत्व कौशल है की कैसे सामने वाले की राय तक बदल दी जाये। बहुत ही क्रन्तिकारी प्रकार के लोग होते है। अपना काम निकलवाने के लिए ये आपके अंदर आग लगा देंगे।

अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ अपने आचार विचार नहीं छोड़ते:-
इनको ज्ञान तो होता ही है । इनलोगो के लिए ना लाभ और हानि से बढ़कर होता है इनका लक्ष्य इनको लक्ष्य खुद भी प्राप्त करना है और अपने सभी सहयोगी को भी प्राप्त करवाना है। एक समय पर इनके लिए पैसा सारहीन हो जाता है लेकिन इन्होने जो लक्ष्य बनाया है उसको प्राप्त करना है। ये लोग बहुत जल्दी अपने प्रधान अपने आचार विचार नहीं बदलते है जब तक की ये अपने जीवन में कुछ बदलाव ना कर ले तब तक तो नहीं बदलते है अपने प्रधान। ये सच में सच्चे सैनिक होते है, जो अपने देश और अपने समुदाय को बचने के लिए अपनी जान भी दे सकते है।

नाम नंबर सही होना चाहिए:-
इनका नांम नंबर सही होना चाहिए क्योकि कई बार ऐसा होता है की इनका गुस्सा है, आग है तो इसको काबू में रखना बहुत ज्यादा जरूरी है अन्यथा आग राख करने की भी शक्ति रखती है।
कौन से ब्रेसलेट पहने उचित दिशा:-
इनके लिए सबसे अच्छे ब्रेसलेट है रेड जेस्पर और साथ में मदर ऑफ़ पर्ल्स पहने। रेड जेस्पर आपको प्रसिद्धि देगा और मदर ऑफ़ पर्ल्स आपको वित्तीय उन्नयन देगा जो आप चाहते है। अगर आप पांच मिनट उत्तर दिशा की तरफ बैठकर योगा करते है तो आपको हद से ज्यादा सफलता हासिल होगी।



LUCKY NUMBERS- 1 & 7
LUCKY COLOURS- Red & Black & White Combination
PROFESSIONS
- Army Officers
- Polish Department
- Government Officers
- Surgeons
- Politicians
- Real Estate
- Detective
- Fuel Related Work
- Chemical Related Work
- Guns Related Work