
Anuranjinee Gupta| Driver 5 & Conductor number 9| Numerology Video
मूलांक 5 और भाग्यांक 9 बहुत सारी बाते उनके व्यक्तित्व के बारे में उनके लकी नंबर लकी रंग उनको कौन सा व्यापार करना चाहिए। उनके लिए कौन सी दिशा सबसे अच्छी रहेगी। कौन सा ब्रेसलेट पहने जिससे ज्यादा और भी अच्छी बढ़ोतरी हो उनकी ज़िन्दगी में, उनके करियर में, उनके पैसे में। दुश्मनो को डराने की जो अद्भुत क्षमता इनके अंदर होती है वो किसी के अंदर नहीं होती है। 5 नंबर दिमाग का नंबर और 9 नंबर पूरी शक्ति का नंबर तो क्यों ना डरे लोग।

आइये बात करते है मूलांक और भाग्यांक के मेल के बारे में:-
मूलांक 5 जहाँ बुद्धि दे रहा है, मानसिक क्षमता दे रहा है। वही पर 9 आपको वीरता और शौर्य और साथ भौतिक ऊर्जा मिलती है। ऐसे लोग अपने परिवार रिश्तेदार अपने छोटे भाई बहन के लिए प्रेरणास्रोत होते है। इनका जीवन कोई गुलाब का बिस्तर जैसी नहीं थी की इनको सब हुआ हुवाया मिल गया। इन्होने अपनी मेहनत अपने शौर्य से वो प्राप्त किया है। अपनी ऊर्जा को सही दिशा में कैसे लेकर जाना है वो 5 नंबर बता रहा है और जो 9 नंबर बहुतायत में ऊर्जा दे रहा है ना किस तरह से सही दिशा में इस्तेमाल करना है वो 5 नंबर बताता है।

नाम नंबर सही होना चाहिए:-
अगर इनका नाम नंबर गलत हुआ तो इनके जीवन की ऊर्जा इनको खुद को जला डालेगी वो पता नहीं चलेगी। ये लोग जो मर्जी चाहे पा सकते है, जहाँ मर्जी चाहे वहाँ पहुंच सकते है इनको रोकने वाला पैदा नहीं हुआ। अगर नाम नंबर नहीं सही हुआ तो पतन देखना पड़ेगा बहुत ज्यादा कष्ट देखना पड़ेगा। 9 नंबर किसी भी तरह से व्यवहार कर सकता है। 9 नंबर को बांध के रखने के लिए मजबूत नाम नंबर की जरूरत होती है।
कौन से ब्रेसलेट पहने और कौन सी दिशा में बैठे:-
इनके लिए सबसे अच्छा ब्रेसलेट कौन सा है सिट्रीन आपको वो समझ वो ज्ञान दे देगा जो की चाहिए। अगर आप 2000 के बाद पैदा हुए है और आपकी जन्मतिथि में 1 नहीं आता है तो आपको रेड जेस्पर जरूर पहनना चाहिए। और अगर आप 1999 में पैदा हुए है तो रेड जेस्पर ना पहने। अगर लगता है की आत्मविश्वास की कमी हो रही है तो उसको सही करने के लिए आप रेड जेस्पर पहन सकते है। इनके लिए सबसे अच्छी दिशा है उत्तर और पूर्व दोनों ही दिशा अच्छी है। अपने काम उत्तर में बैठकर करे।
LUCKY NUMBERS – 1 & 3
LUCKY COLOURS – Red & Yellow
PROFESSION-
- Real Estate
- Metal Melting
- Politics
- Pharmaceuticals
- Lower
- Iron & Steel
- Commission
- Import/Export
- Insurance