
Anuranjinee Gupta| Driver number 5 And Conductor number 5| Numerology Video
मूलांक 5 और भाग्यांक 5 बहुत सारी बाते उनके व्यक्तित्व के बारे में उनके लकी नंबर लकी रंग उनको कौन सा व्यापार करना चाहिए। उनके लिए कौन सी दिशा सबसे अच्छी रहेगी। कौन सा ब्रेसलेट पहने जिससे ज्यादा और भी अच्छी बढ़ोतरी हो उनकी ज़िन्दगी में, उनके करियर में, उनके पैसे में।
मूलांक 5 (बुध)
भाग्यांक 5 (बुध)
आइये देखते है कैसे होते है ये लोग:-
किसी भी क्षेत्र में ये लोग बहुत ज्यादा तरक्की कर सकते है। मूलांक भी 5 है भाग्यांक भी 5 है मतलब किसी और नंबर का हस्तछेप नहीं है। ये लोग बहुत बचकानी हरकते करते है। युवावस्था हमेशा रहेगी इनके चेहरे पर इनके चेहरे पर हमेशा तेज़ हमेशा ही रहता है। इनका जो दिमाग होता है उसमे यही चलता है कुछ खोज निकलना कुछ नया करना। ये बहुत ज्यादा उज्ज्वल और धन्य लोग है। इनको गुस्सा भी ऐसे आता है जैसे आया और गया।

ऊचाइयो को छूते है:-
ऐसे लोग किसी भी ऊचाई पर जा सकते है फिर वो चाहे व्यापार हो या फिर नौकरी हो। अगर ये अपने पर आ जाये तो जो भी काम हो उसको खत्म करके ही मानते है। लेकिन घमंड नहीं होता है किसी भी चीज़ का हमेशा लोगो की मदद करने को तैयार रहते है। इनको अच्छा सहयोग मिलता है अपने परिवार का इनके दोस्तों का साथ मिलता है। इनकी मानसिक शक्ति बहुत ज्यादा अच्छी होती है।

अगर नाम नंबर सही नहीं हुआ तो:-
अगर नाम नंबर सही नहीं हुआ तो आप अस्थिरता देखेंगे थोड़े आलसी हो जायेगे। कई बार अशिष्ट हो जायेगे सोचेंगे नहीं बोलने से पहले बस बोल देंगे। इनको अपनी कंपनी बहुत ध्यान रखना चाहिए जिनलोगो के साथ ये लोग उठबैठ रहे है अगर वो लोग सही नहीं है तो इनके बिगड़ने की संभावना ज्यादा होती है। अच्छे लोगो के साथ रहो नहीं तो आपके अंदर खुद ब खुद उनकी आदत आपके अंदर आ ही जानी है तो अगर आदत हो ही रही है तो अच्छी चीज़ की हो। इनकी संगत का ध्यान बहुत रखना होता है इनके माता – पिता को और इनको खुद भी ऐसे लोग के साथ रहिये जिसके जैसा आप बनाना चाहते है।
कौन सा ब्रेसलेट पहने और उचित दिशा में बैठे:-
इनके लिए सबसे ज्यादा अच्छा ब्रेसलेट है रेड जेस्पर और कार्नेलियन पहने। ये आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। अगर आप छोटे है और अगर शारीरिक रूप से भी छोटे है तो पढ़ने के लिए चाहिए तो इनको सिट्रीन का ब्रेसलेट पहनाइए। अगर पैसे के बारे में बात करे तो मदर ऑफ़ पल्स पहनिए पैसे की किसी भी कीमत में कमी नहीं होगी। इनके लिए सबसे अच्छी दिशा है पूर्व दिशा में बैठकर अपने सरे काम करे हो सके तो २ मिनट योग जरूर करे पूर्व में बैठकर।


LUCKY NUMBERS- 1 & 3
LUCKY COLOURS- Red & Yellow
LUCKY PROFESSION
1-Arts
2- Writing
3- Speakers
4- Book Publishing
5- Commission Related Work
6- Banking Job
7- Teachers
8- Content Writer