
Anuranjinee Gupta| Driver number 5 and Conductor number 3| Numerology Video
मूलांक 5 और भाग्यांक 3 बहुत सारी बाते उनके व्यक्तित्व के बारे में उनके लकी नंबर लकी रंग उनको कौन सा व्यापार करना चाहिए। उनके लिए कौन सी दिशा सबसे अच्छी रहेगी। कौन सा ब्रेसलेट पहने जिससे ज्यादा और भी अच्छी बढ़ोतरी हो उनकी ज़िन्दगी में, उनके करियर में, उनके पैसे में। बहुत ऊंचा उठते है अपने जीवन में बड़ा घर, पैसा। ऐसे इंसान को आप वाद विवाद में हरा नहीं सकते है क्योकि इनके पास ज्ञान भी है और बुद्धि भी है।
मूलांक 5 (बुध)
भाग्यांक 3 (बृहस्पति)
आइये देखते है कैसे होते है ये लोग:-
5 है आपका बुध। बुध आपको व्यावसायिक समझ और बुद्धिमान दिमाग देता है साथ में हर किसीसे बनाने की क्षमता देता है। 5 वालो की सबसे बनती है चाहे छोटे बड़े उनके साथ वाले ही क्यों न हो, ये लोग सबसे बाते कर लेते है सबके साथ घुलमिल जाते है। इस नंबर को राजकुमार का नंबर कहा गया है। इनको साथ मिल गया देव गुरु बृहस्पति का तो इनके पास होगा ज्ञान, जिम्मेदारी की भावना अपने परिवार के प्रति। 5 अगर बचपना देता है तो 3 वही समझदारी देता है। इनके अंदर बचपना तो होगा लेकिन कहा दिखाना है वो बचपना और कहा नहीं दिखाना है, कहा इनको समझदारी से काम लेना वो एक धारा रेखा इनको पता होगा। ये बाकि 5 वालो से एक श्रेणी ऊपर उठ जाते है। क्योकि बुद्धि जब ज्ञान के साथ मिल गई तो फिर उसको और कुछ भी नहीं चाहिए।

अत्यंत सुलझे हुए व्यक्ति होते है:-
ये बहुत ही समझदार और एक सुलझे हुए इंसान पता है कितना बोलना है और कितना नहीं बोलना है। ये लोग अपने शब्द को बहुत संभल कर बोलते है ऐसी ही बाते बोलेगे जो सही होगी। अनुशासन, इंसानियत ये सब इनके व्यक्तित्व का भाग ही है। इनका दिमाग लगातार नए नए आविष्कार रचनात्मकता में डूबा रहता है। इनकी स्थिरता आप देखेंगे लगातार बढ़ती रहेगी , इनकी स्थिरता बढ़ती चली जाती है।

अगर नाम नंबर सही नहीं है तो:-
इनका नाम नंबर सही होना चाहिए नहीं तो शर्त सिर्फ एक है ये अपनी नौकरी में अपने व्यवसाये में अद्भुत काम कर सकते है। बस इनका नाम नंबर सही होना चाहिए। अगर आपका नाम नंबर आपके मूलांक और भाग्यांक से नहीं मिलता है तो यही सारी की सारी परेशानिया शुरू हो जाती है। इससे कलेश होने शुरू हो जाते है।
ब्रेसलेट पहने और उचित दिशा में बैठे:-
इनके लिए सबसे अच्छा है रेड जेस्पर पहने अपने आत्मविश्वास निर्माण करने के लिए और साथ में सिट्रीन पहने अगर हम बात करे पैसे की, प्रसिद्धि की अपने कौशल की तो सिट्रीन का ब्रेसलेट पहने। आपके लिए सबसे अच्छी दिशा है उत्तर दिशा और साथ में पूर्व दिशा इन दोनों को हमेशा साफ़ रखे हो सके तो यह अपनी फोटो टंगे और अगर हो सके तो पूर्व में सोये और अगर ना बन पाए तो वहाँ अपने बैठने की जगह बनाये, पढ़े मीटिंग्स करे।


LUCKY COLOURS- Red & Yellow
LUCKY NUMBERS- 1 & 3
SUITABLE PROFESSION
- Education Related Work
- Fabric Related Work
- Banking Job
- Commission
- Agent
- Mass Communication
- Generalize
- Publication
- Transportation