
Anuranjinee Gupta| Driver number 5 & Conductor number 6| Numerology Video
मूलांक 5 और भाग्यांक 6 बहुत सारी बाते उनके व्यक्तित्व के बारे में उनके लकी नंबर लकी रंग उनको कौन सा व्यापार करना चाहिए। उनके लिए कौन सी दिशा सबसे अच्छी रहेगी। कौन सा ब्रेसलेट पहने जिससे ज्यादा और भी अच्छी बढ़ोतरी हो उनकी ज़िन्दगी में, उनके करियर में, उनके पैसे में। आप लोगो में असाधारण प्रतिभा होती है लोगो को अपनी तरफ खींचने की असल में। ये लोग काम करते है तो ऐसा करते है जैसे की इनसे ज्यादा अच्छा कोई काम कर ही नहीं सकता। जब आराम करते है तो ऐसा करते है जैसे इनके जैसा कोई आलसी नहीं होगा। सभी विलासिता उनके पास अपने आप आ जाएगी।

आइये देखते है कैसे होते है ये:-
ये लोग बहुत कलात्मक होते है। हर सुन्दर चीज़ इनको अपनी तरफ खींचती है बल्कि ये खुद इतने आकर्षित होते है की ये खुद लोगो को अपनी तरफ खींचते है। धन, नाम, प्रसिद्धि सब मिलता है इनको बहुत अच्छे दोस्त होते है इनके परिवार अच्छा होता है पारिवारिक जीवन अच्छा होता है। ये घुलते मिलते सबसे है लेकिन इनको ये पता होता है की हमको बोलना क्या है पहनना क्या है, 5 नंबर है बुद्धि बहुत है। सोचते जो मर्जी हो लेकिन बोलते वही है जो सामने वाले को अच्छा लगे। बोलते ऐसे है जैसे की वे आपका दिल चुरा सकते हैं।

अत्यन्त कलात्मक होते है:-
इनको बहुत शोख होता है चलचित्रो का, नाटक का, संगीत का कलात्मक है ना तो इनको बहुत शोख होता है। ऐसा नहीं है की जीवन में इनके मुस्किले नहीं आती परेशानिया नहीं आती, आती है इनको ना जिंदगी दिक्कते फेकती है और ये बचकर निकल जाते है बिना अपने आपको नुकसान पहुँचाए। इनको ऐसा लगता है जैसा ये दूसरे लोगो के साथ कर रहे है वैसा इनके साथ भी होगा। किसीके साथ बुरा नहीं करते किसी को ये गलत शब्द नहीं बोलना चाहते है।

अगर इनका नाम नंबर सही है ना:-
अगर इनका नाम नंबर सही नहीं है ना तो इनके पास ऊंचाई तक पहुंचने के सारे हतियार तैयार है। जैसे जैसे समय गुजरता चला जायेगा वैसे वैसे ये अपनी ऊंचाई तक पहुचते चले जायेगे। अगर इनका नाम नंबर सही है तो लेकिन अगर नाम नंबर सही नहीं है तो गलत आदतों में पड़ जायेगे। शराब बहुत ज्यादा पीने लगेंगे कई बार ड्रग्स लेंगे। कई बार अस्वस्थ बातचीत करते है अस्वस्थ जीवन शैली जीते है पैसा खराब चीज़ो में खर्च करते है। इनका नाम नंबर सही होना बहुत ज्यादा जरूरी है।
कौन सा ब्रेसलेट पहने और उचित दिशा में बैठे:-
इनके लिए सबसे ज्यादा अच्छा है अमेथिएस्ट ब्रेसलेट अगर आप अमेथिएस्ट पहनते है तो राजयोग तैयार होता है पुरे नुम्रोस्कोप में आपके जीवन में आने वाली हर परेशानी को ये काटता है। अगर आप सन 2000 के बाद पैदा हुए है तो आपको रेड जेस्पर पहने इससे आपको आत्मविश्वास और आपकी क्षमता हमेशा बनी रहेगी। इनको अपने घर की पूर्व दिशा में बैठकर अपने रुके हुए काम को पूरा करना चाहिए । या फिर इनके लिए दक्षिण भी एक अच्छी दिशा मानी जा सकती है। अगर पूर्व में जगह ना हो तो आप अपने घर के दक्षिण में भी बैठकर अपने रुके हुए काम पुरे कर सकते है और 2 मिनट बैठकर योग भी कर सकते है।


LUCKY COLOURS- Red & Green
LUCKY NUMBERS- 1 & 7
LUCKY PROFESSION-
1-Fashion Designer
2- Artiest
3- Shoe Design
4- Food Business
5- Mass Communication
6- Luxury Item Related Work
7- Chemicals
8- Auto Mobiles
9- Machinery
10- Iron/Steel