Numerology Video| Driver number 6 and Conductor number 3
मूलांक 6 और भाग्यांक 3 बहुत सारी बाते उनके व्यक्तित्व के बारे में उनके लकी नंबर लकी रंग उनको कौन सा व्यापार करना चाहिए। उनके लिए कौन सी दिशा सबसे अच्छी रहेगी। कौन सा ब्रेसलेट पहने जिससे ज्यादा और भी अच्छी बढ़ोतरी हो उनकी ज़िन्दगी में, उनके करियर में, उनके पैसे में।


आइये देखते है कैसे होते ये लोग:-
6 और 3 का मेल दोनों गुरुओ का मेल मिला हुआ है आपको एक देवताओ के गुरु है तो एक देत्यो के गुरु है। 3 नंबर ज्ञान आपके साथ पूरा है और 6 नंबर लक्ज़री भी पूरी आपके साथ है। ऐसा इंसान अपने जीवन में कभी फेल नहीं हो सकता है। ऐसे लोग जब चढ़ना शुरू करते है अपने जीवन में तो उन्हें रोकने वाला कोई नहीं होता है। 6 और 3 आपको बहुत जबदस्त उचाईयो पर ले जाने की क्षमता रखता है। ये ऐसे लोग है की ये किसीको जबर्दस्ती सलाह नहीं देंगे जब तक की आप इनसे खुद आकर सलाह नहीं मांगेगे और अगर आप इनसे सलाह मांगेगे भी तो ये ऐसी सलाह नहीं देंगे की ये तुम्हारे लिए सही है ये गलत है ये बीच की सलाह देंगे क्योकि इनको बिना बात के झगड़ो में फसना बिलकुल पसंद नहीं होता है।

इनका नाम नंबर सही होना चाहिए:-
बशर्ते इनका नाम नंबर सही होना चाहिए सिर्फ इसलिए कि क्योकि आज हम सब लोग सामाजिक मीडिया का इस्तेमाल करते है जिससे हमारे नाम को बार बार पढ़ा जाता है इस वजह से मैं बोलती हु की आपके नाम की स्पेलिंग आपको बना भी सकती सकती है और आपको बिगड़ भी सकती है। अगर इनके नाम नंबर की स्पेलिंग इनकी मूलांक और भाग्यांक से नहीं मिलेंगे तो इनके शादी शुदा रिश्ते में हमेशा परेशानी बनी रहेगी और सफलता मिलने में कही कही पर नुकसान हो सकता है लेकिन नाम की स्पेलिंग सही है तो इनकी सफलता में कोई रुकावट नहीं आ सकती है। कई बार इनको लड़का है तो लकड़ी से और अगर लड़की है तो लड़के से परेशानिया होगी। कई बार अपने आपको निचा ले जाने के लिए खुद ही उत्तरदायी होंगे। अच्छा सोचकर भी कोई काम करेगा ना फिर भी इनको बुराई मिल ही जाती है।
उचित दिशा कौन सी है और कौन से ब्रेसलेट पहने:-
इनके लिए सबसे अच्छी दिशा है पूर्व दिशा और उत्तर दिशा। अपने घर के उत्तर में मनीप्लान्ट लगाए आपके लिए बहुत लाभदायक होगा। अगर लगता है की आत्मविश्वास की कमी है तो आपको रेड जेस्पर पहनना चाहिए। और अगर आपको लगता है की जितना पैसा कमा सकता हु उतना नहीं कमा पा रहा हु तो आपको ग्रीन अवेंचुरिने का ब्रेसलेट पहनना चाहिए बहुत जबरदस्त काम करेगा।


LUCKY NUMBERS- 1 & 5
LUCKY COLOURS- Red & Green
PROFESSIONS
1-Artist
2- Literature
3- Fabrics
4- Textiles
5- Computer Related Work
6- Luxury Item
7- Politics
8- Jewelry Related Work
9- Precious Stone Related Work