Anuranjinee Gupta| Driver number 6 and Conductor number 1 |Numerology Video
मूलांक 6 और भाग्यांक 1 बहुत सारी बाते उनके व्यक्तित्व के बारे में उनके लकी नंबर लकी रंग उनको कौन सा व्यापार करना चाहिए। उनके लिए कौन सी दिशा सबसे अच्छी रहेगी। कौन सा ब्रेसलेट पहने जिससे ज्यादा और भी अच्छी बढ़ोतरी हो उनकी ज़िन्दगी में, उनके करियर में, उनके पैसे में। सारी लक्ज़री का मालिक होता है।
मूलांक 6 (शुक्र)
भाग्यांक 1 (सूर्य)
आइये देखते है कैसे होते है ये लोग:-
लक्ज़री भोगने आये है यहाँ पर 1 नंबर सूर्य का नंबर हर वो चीज़ एक विशेष वर्ग की होनी चाहिए। वे वास्तव में जीवन का आनंद लेने के लिए पैदा हुए हैं। जो भी कलाकार वाली चीज़े है उसमे ये बहुत अच्छा कर सकते है। इनकी मेहनत जो फल होता है वो इनको बहुत जल्दी मिलता है। अगर ये लड़के है तो लड़की की वजह से और लड़की है तो लड़के की वजह से ये परेशानियों में पड़ सकते है। परिवार के लिए अच्छा व्यहार होता है फिर भी इनका मन बाहर भी भटकता रहता है।

हमेशा श्रेय चाहते है खुद का:-
ये लोग बहुत अच्छा करते है राजनीती में लोगो की भलाई करने में लेकिन ये लोग पूरा दिखावा करके भलाई करेंगे। वे जो कुछ भी करते हैं उसका श्रेय वे हमेशा चाहते है। ये जिस भी समूह में रहते है, आप उन्हें अनदेखा नहीं कर सकते है। इनकी जो कपड़ो की त्रुटिहीन भावना है इनके समूह में इनको बहुत लोकप्रिय बनाता है। बहुत जबरदस्त पैसा कमा सकते है अगर ये लोग लक्ज़री आइटम में काम करे तो।

नाम नंबर जरूर सही होना चाहिए:-
अगर नाम नंबर सही नहीं होगा तो इनका घमंड इतना ज्यादा हो जायेगा की लोग इनसे बात करना नहीं चाहेंगे। पैसा जबरदस्ती में गवाएंगे गलत आदतों में पड़ेगे। नाम नंबर गलत हुआ तो जितना अच्छी आदते है पैसा कमाने की आदते है बोलने की आदत है वो सब आदते खत्म हो जाएगी। बात ऐसी हो गई की आपके हाथ में करोडो रूपए का चेक है और आपको पता नहीं है की कौन से बैंक से इसको नगद करवाना है।
कौन से ब्रेसलेट पहने और कौन सी दिशा में बैठे:-
इनके लिए सबसे अच्छा ब्रेसलेट है ग्रीन अवेंचुरिने पहनिए। आपको एक संतुलन मिलेगा जीवन में कितना खर्च करना है कितना बचाना है, जो आदत स्वाभाविक है नहीं होती है। आप अपने घर में 5 नेचुरल क्वार्ट्ज़ टम्ब्लेंस रखिये और साथ में 5 रोज क्वार्ट्ज़ टम्ब्लेंस रखिये। जितनी भी नकारात्मक चीज़े होगी वो ये टम्ब्लेंस अवलोकन कर लेते है। आपके लिए सबसे अच्छी दिशा है उत्तर दिशा। अपने घर की उत्तर दिशा में बैठकर जरूर से जरूर योग करे 5 मिनट। अपने घर के उत्तर दिशा में लाल रंग का सामान ना रखे और अपने रुके हुए काम करे और उसको साफ सुथरा ही रखे। तेज़ धार वाला सामान ना रखे गैस बर्नल ना रखे। ये सारी चीज़े उत्तर में नहीं होनी चाहिए।



LUCKY NUMBERS- 5
LUCKY COLOURS- Green & Cream
PROFESSION
- Gems Stone
- Jewelry
- Solar Power
- Luxury Item
- Technology
- Electricity
- Dress Material
- Politics